झूठ बोलना सबसे बड़ा पाप : प्रज्ञा जी महाराज मनुष्य का स्वभाव सूप समान होना चाहिएफोटो.30 प्रज्ञा जी महाराज व 31 भागवत कथा में श्रोता.महाराजगंज. भागवत कथा के दूसरे दिन शहर के आरबीजीआर महाविद्यालय में कथा वाचक प्रज्ञा जी महाराज ने कहा कि मानव को मानव के सहायतार्थ कार्य करना चाहिए. दुनिया में सबसे अगर कोई बड़ा पाप है तो उसे झूठ कहा जायेगा. दोस्त तो अपना है हीं दुश्मन को अगर शांत रखना है तो उसके बुराइयों का बढ़ा चढ़ा कर झूठ बोलना बंद होना चाहिए. महाराज जी ने कहा ” साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप स्वभाव… साधु(अच्छे व्यक्ति ) का स्वभाव साधु के स्वभाव के सामान होना चाहिए. नकारात्मक स्वभाव को छोड़ कर सकारात्मक सोच रखना चाहिए. किसी व्यक्ति को ठगना खुद को ठगना है. भगवान की नजरें सब पर रहती है. ऊपर वाला सब कुछ देखता है. दूसरों पर दया करने से खुद पर भगवान का दया होता है. गीता ज्ञान का सागर है. इसमें से जितना ज्ञान प्राप्त करना है उतना ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. गीता को स्मरण करने वाले को परमात्मा की प्राप्ति होती है. भागवत कथा में हजारों के संख्या में श्रोता उपस्थित थे.महाराजगंज में मीडिया क्लब की हुई बैठकमहाराजगंज. शहर के पी एण्ड सी स्मृति भवन में मीडिया क्लब की बैठक की गई. जिसमें जिले के तमाम ब्यूरो प्रमुख व संवाददाता शामिल थे. जिला से आये मीडिया अधिकारियों ने सबसे पहले अनुशासन व कर्तव्यपालन की पाठ प्रखंड रिपोर्टर को पढ़ाया. उन्होंने कहा मीडिया लोक तंत्र का चौथा स्तंभ होता है. देश को प्रगति की राह पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी मीडिया के कंधे पर होती है. राष्ट्र को सबल बनाने में आने वाले रोड़ों को अपनी लेखनी के माध्यम से मीडिया लोगों के सामने आईना दिखाने की काम करती है. नीति निर्माता से लेकर आम जनता तक के समस्याओं पर देश हित की बातों को समाज व देश के सामने परोसना मीडिया का कार्य होता है. बैठक में अरविंद पांडेय, राजदेव रंजन , जीत्येंद्र कुमार उपाध्याय, कैलाश जी, अभिशेक कुमार, प्रमोद रंजन, नीरंजन कुमार, कृष्ण मोहन शर्मा ब्रजेश कुमार,बंटी सिंह, प्रसन्न कुमार, वकील प्रसाद,अमरेंद्र कुमार राठौर, राजेश अनल, विनय कुमार श्रीवास्तव, राधवेंद्र कुमार आदि कई दर्जन संवाद दाता शामिल थेलूट कांड का उद्भेदन होने तक बंद रहेगा सीएसपी : एसपीमहाराजगंज. 17 दिसंबर के दिन अनुमंडल के दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबारी सीएसपी कर्मी निजामुद्धीन से 3 लाख 90 हजार रुपये लूट घटना को महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात व महाराजगंज के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने मामले का उद्भेदन कर लूट की घटना को झूठा करार दिया है. अधिकारी द्वय व गांव के मुखिया के सामने सीएसपी कर्मी निजामुद्धीन ने बताया है कि सीएसपी मालिक धनंजय सिंह के कहने पर रुपये लूट की घटना का अंजाम दिया गया. ज्ञात हो सीएसपी मालिक योगेंद्र सिेह का पुत्र धनंजय सिंह द्वारा महाराजगंज थाना में 18 दिसंबर को सीएसपी कर्मी से रुपये लूट की प्राथमिकी संख्या 319/ 15 महाराजगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी थी. प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को मनगढ़ंत करार दिया था. आखीर कार सीएसपी कर्मी के बयान पलटने से मामला में नया मोड़ आ गया है.टावर लोकेशन से हुआ मामले का उद्भेदनमहाराजगंज थाना के इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि 12: 14 मिनट से 13: 14 मिनट तक के नेटवर्क आवर के अनुसार सीएसपी कर्मी इंदौली गांव में बताया जाता है. जो उसके बयान व बैंक के सीसीटीवी फुटेज के विपरीत है. इंस्पेक्टर ने बताया कि सीएसपी कर्मी के पास आइडिया व एयर टेल का दो मोबाइल था. लोकेशन सीडीआर में दोनों मोबाइल का नेटवर्क इंदौली में 12: 39 मिनट पाया गया है. घटना के समय से मिलान नहीं खा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा घटना स्थल पर आस के लोगों से पूछने पर इस तरह की घटना नहीं होने की बात से अनभिज्ञता जाहिर की गयी.एसपी ने सीएसपी संचालन पर लगायी रोकसभी मामलों के अवलोकन के बाद सीवान के एसपी सौरभ कुमार ने मामला का अनुसंधान पूरा होने तक सीएसपी के संचालन पर रोक लगायी है.कैरियर काउंसेलिंग कैरिय का हुआ आयोजन महाराजगंज. शहर के उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी काउंसलिंग कैरियर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम सीएई नई दिल्ली व डीएवी मुजफ्फरपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक के निर्देश पर आयोजित किया गया. दीप प्रज्जवलन के बाद एसडीओ ने कहा कि +2 के बाद विद्यार्थी इंजिनीयरिंग, मेडिकल के तरफ जादे झुकाव करते हैं. बल्कि इसके अलावे कैरियर के अन्य बहुत सारे विकल्प है. लॉ, एमबीए, सीएस, सीए शिक्षण स्वरोजगार आदि से भी लाभ लिया जा सकता है. विद्यार्थी को अपने क्षमता के अनुसार ल्क्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए. वहीं फायदेमंद होता है. मौके पर प्रचार्य रामकुमार के अलावे अन्य लोगों ने भी विद्यार्थियों के कैरियर पर प्रकाश डाला.
BREAKING NEWS
झूठ बोलना सबसे बड़ा पाप : प्रज्ञा जी महाराज
झूठ बोलना सबसे बड़ा पाप : प्रज्ञा जी महाराज मनुष्य का स्वभाव सूप समान होना चाहिएफोटो.30 प्रज्ञा जी महाराज व 31 भागवत कथा में श्रोता.महाराजगंज. भागवत कथा के दूसरे दिन शहर के आरबीजीआर महाविद्यालय में कथा वाचक प्रज्ञा जी महाराज ने कहा कि मानव को मानव के सहायतार्थ कार्य करना चाहिए. दुनिया में सबसे अगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement