14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान बाहर से भी कर सकते हैं खरीदारी

किसान बाहर से भी कर सकते हैं खरीदारीतीन दिवसीय कृषि मेले का हुआ समापनसीवान . जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण सह मेले का समापन गुरुवार को हो गया. मेले में जहां बढ़-चढ़ कर किसानों ने हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर ऑन लाइन के बाद पंजीकृत किसानों को इस बार विभाग ने […]

किसान बाहर से भी कर सकते हैं खरीदारीतीन दिवसीय कृषि मेले का हुआ समापनसीवान . जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण सह मेले का समापन गुरुवार को हो गया. मेले में जहां बढ़-चढ़ कर किसानों ने हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर ऑन लाइन के बाद पंजीकृत किसानों को इस बार विभाग ने राहत देते हुए बाहर से भी अनुदानित दर पर यंत्रों की खरीदारी करने की छूट दी है. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि वैसे किसान जिन्होंने ऑन लाइन आवेदन किया है और वे किसी कारण वश मेले से यंत्र की खरीदारी नहीं कर सके हैं, वे अपनी सुविधानुसार किसी भी पंजीकृत दुकान से यंत्र की खरीदारी कर सकते हैं. उन किसानों को भी अनुदान देय होगा जो मेले में मिल रहा था. मेले में सबसे अधिक पंप सेट व फोल्डिंग पानी पाइप की बिक्री हुई. इसके अलावा ट्रैक्टर की बिक्री भी लक्ष्य के अनुरूप रही. डीएओ श्री वर्मा ने बताया कि मेला शांति पूर्वक संपन्न हो गया. मेले में किसानों की बढ़ती सहभागिता को देखते हुए विभाग काफी उत्साहित है. उन्होंने किसानों से अपील की कि अगले मेले में यंत्र की खरीदारी के लिए सुविधानुसार अभी से ऑल लाइन आवेदन कर दें, ताकि समय रहते उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें