17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय प्रशक्षिण शुरू

चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को जीविका बड़हरिया यूनिट के तत्वावधान में आइपीपी टू का ब्लॉक प्लानिंग टीम की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण अंचल में जीविका को गतिशिलता मिलने से गांव विकास की मुख्यधारा में […]

चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को जीविका बड़हरिया यूनिट के तत्वावधान में आइपीपी टू का ब्लॉक प्लानिंग टीम की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण अंचल में जीविका को गतिशिलता मिलने से गांव विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेंगे. मौके पर पीओ नदीम अहमद, मो जावेद आलम, सुरेंद्र प्रसाद, जगदीश कुमार, अमरजीत, सुरेश कुमार, जेइ अभिनाश कुमार आदि उपस्थित थे.विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक फोटो 26- विकास कार्यों की समीक्षा करते बीडीओ.बड़हरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार में विकास कार्यों को लेकर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची विखंडीकरण के उपरांत कंप्युटराइजेशन कार्य की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लागू करने के लिए पंचायत सचिव इसके विभिन्न आयामों का निष्पादन करें. अगले वर्ष में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को उनके बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे जायेंगे. इसके तहत सभी पेंशनधारियाें का बैंक खाता नंबर व आइएफएससी कोर्ड सभी पंचायत सचिवों द्वारा उपलब्ध करना था, इसकी समीक्षा की गयी. 14वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों को दी गयी राशि द्वारा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बृज बिहारी सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे, जगरनाथ राम, अक्षयवर प्रसाद, सुदीश प्रसाद, सहित सभी पंचायत सचिव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें