14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरव ने बढ़ाया जिले का मान

गौरव ने बढ़ाया जिले का मान फोटो 22 स्वर्ण पदक के साथ गौरव.सीवान. बिहार राज्य बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 66 किग्रा वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया. साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी बिहार टीम में अपना […]

गौरव ने बढ़ाया जिले का मान फोटो 22 स्वर्ण पदक के साथ गौरव.सीवान. बिहार राज्य बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 66 किग्रा वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया. साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी बिहार टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया. नौतन थाने के किलपुर निवासी शिक्षक विकास दीक्षित के द्वितीय पुत्र गौरव ने यह मुकाम अपने दो वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद प्राप्त किया है. गौरव के प्रारंभिक प्रशिक्षक रानी लक्ष्मीबाई क्लब मैरवा के कोच संजय पाठक ने बताया कि गत माह में भी बिहार राज्य अंतर प्रमंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गौरव ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भी बिहार टीम में चयनित हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सभी उसके प्रदर्शन से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इसकी जीत पर अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी, सोनू सिंह, काशीनाथ मिश्र, सुनील कुमार दूबे सहित कई लोगों ने बधाई दी है. श्री पाठक ने बताया की गौरव के सीवान आने पर भव्य स्वागत किया जायेगा. यह प्रतियोगिता मुंगेर के जमालपुर में 12 से 13 दिसंबर तक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें