9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा गिरने से बढ़ी कनकनी, घरों में सिमटे रहे लोग

सीवान : मौसम की मार गहराने लगा है.रविवार को अचानक पारा गिरने से मौसम में बढ़ी गलन से अधिकांश लोग घरों में ही कैद रहे.उधर ठंड से परेशान लोगों के राहत के लिए कोई इंतजाम न होने से गरीबों की मुश्किल बढ़ गयी है. तापमान (अनुमानित) दिनांक अधिकतम न्यूनतम 13 दिसंबर 24 13 14 दिसंबर […]

सीवान : मौसम की मार गहराने लगा है.रविवार को अचानक पारा गिरने से मौसम में बढ़ी गलन से अधिकांश लोग घरों में ही कैद रहे.उधर ठंड से परेशान लोगों के राहत के लिए कोई इंतजाम न होने से गरीबों की मुश्किल बढ़ गयी है.

तापमान (अनुमानित)

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

13 दिसंबर 24 13

14 दिसंबर 23 12

15 दिसंबर 22 10

16 दिसंबर 21 07

17 दिसंबर 22 07

18 दिसंबर 22 11

19 दिसंबर 24 08

20 दिसंबर 26 15

21 दिसंबर 23 14

22 दिसंबर 25 12

23 दिसंबर 25 11

24 दिसंबर 25 11

25 दिसंबर 24 09

26 दिसंबर 23 09

27 दिसंबर 24 09

रैनबसेरे में नहीं हुआ इंतजाम : मौसम की मार गहराने के बाद भी अब तक शहर के रैन बसेराें में कोई इंतजाम नहीं हो सका है. शहर में ललित बस स्टैंड तथा उसके समीप, मुफस्सिल थाने के सामने स्थित रैन बसेरे में अब तक कोई इंतजाम नहीं हो सका है. हाल यह है कि नियमानुसार अलाव व कंबल का यहां इंतजाम होना चाहिए. लेकिन इन स्थानों पर अवैध कब्जा बरकरार है, जिसके चलते जरूरतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शहर में नहीं है अलाव का इंतजाम : ठंड का कहर गहराने के बाद भी अब तक नगर पर्षद द्वारा अलाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव न जलने से लोग वैकल्पिक इंतजाम कर राहत के उपाय के लिए जुटे हुए हैं. ऐसे में सबसे अधिक गरीबों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

ठिठुरते हुए छात्र स्कूल जाने को मजबूर : शहर के स्कूलों की स्थिति है कि कुहासे से सड़क पर राह चलना मुश्किल है. इसके बाद भी छोटे बच्चों को मजबूरी में ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश होना पड़ रहा है. इसके चलते अभिभावकों की तरफ से स्कूल बंद करने की मांग भी अब उठने लगी है.

अध्यक्ष ने कहा आज से जलेगा अलाव : ठंड बढ़ने के बाद अब प्रशासन ने भी पहल करने का निर्णय लिया है. नगर पर्षद के अध्यक्ष बबलू प्रसाद ने कहा कि सोमवार से शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाया जायेगा. इसके लिए विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. वार्ड पार्षद की सलाह पर यह अलाव संबंधित स्थानों पर जलाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें