पांच डिब्बे पचरुखी में छोड़ सीवान पहुंची मालगाड़ी ढाई घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालनफोटो़ 23 -दरौंदा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी. दरौंदा़ पूर्वाेत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा-पचरुखी स्टेशन के बीच गुरुवार को गम्हरिया के पास 84 सी गेट के समीप छपरा से सीवान की ओर जा रही मालगाड़ी का कपलिंग टूट जाने से पांच डिब्बे व गार्ड बोगी पीछे छोड़ कर इंजन शेष बोगियों के साथ सीवान चली गया. तेल टैंकरों वाली मालगाड़ी का सुबह 10.30 बजे दरौंदा में कपलिंग टूटने के बाद गार्ड धर्मनाथ सिंह ने दरौंदा स्टेशन से संपर्क किया व घटना की जानकारी दी़ स्टेशन अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने ट्रेनों का आवागमन ठप कर चैनवा पहुंची अप लिच्छवी एक्स ट्रेन काे रोक कर उसके इंजन को दरौंदा मंगाया, जहां से इंजन को घटनास्थल पर भेज कर बाकी बोगियों को जोड़ कर दरौंदा मंगाया गया़ मालगाड़ी के शेष भाग को दरौंदा छोड़ कर इंजन पुन: चैनवा गया, जहां से लिच्छवी एक्स़ को लेकर आगे बढ़ाया गया. इससे यात्रियों का काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा़ इस दौरान करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा़ क्या कहते हैं अधिकारीऐसी तकनीकी खराबी बहुत कम आती है़ अब आवागमन सामान्य हो गया है़ इस घटना से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा़ वहीं गार्ड की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया़उमाशंकर प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक दरौंदा
BREAKING NEWS
पांच डब्बिे पचरुखी में छोड़ सीवान पहुंची मालगाड़ी
पांच डिब्बे पचरुखी में छोड़ सीवान पहुंची मालगाड़ी ढाई घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालनफोटो़ 23 -दरौंदा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी. दरौंदा़ पूर्वाेत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा-पचरुखी स्टेशन के बीच गुरुवार को गम्हरिया के पास 84 सी गेट के समीप छपरा से सीवान की ओर जा रही मालगाड़ी का कपलिंग टूट जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement