बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित कुड़वा गांव में गुरुवार को एक सफेद रंग की असंतुलित स्काॅर्पियो ओआर 02 बी इ 9807 एक पलानीनुमा घर में घुस गयी, जिससे एक महिला व एक किशोर घायल हो गये. घायल महिला की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
वहीं घायल किशोर को चिंता जनक अवस्था में चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान से बड़हरिया की ओर जा रही स्काॅर्पियो गोरख चौधरी की पलानीनुमा घर में घुस गयी, जिससे गोरख चौधरी की 75 वर्षीय पत्नी व मदन यादव के पुत्र अवध बिहारी यादव बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी में ड्राइवर समेत तीन लोग बैठे थे,
जिनमें दो भाग निकले. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को दबोच लिया और पिटाई करने के बाद बंधक बना लिया. उधर, दूसरी ओर घायल गोरख चौधरी की पत्नी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुड़वा गांव के समीप सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करते हुए स्थानीय प्रशासन से तीन लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, मुुफस्सिल थानाप्रभारी विनय कुमर सिंह, बड़हरिया एसआइ दिनेश राम तथा गंगा प्रसाद सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और उग्र हो गयी, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
इधर, आवागमन बाधित होने से तरवारा के रास्ते बड़हरिया सवारी गाड़ियां आने-जाने लगी. समाचार प्रेषण तक स्थिति यथावत बनी थी.