17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीत लहर से किसानों की बढ़ी मुश्किलें

शीत लहर से किसानों की बढ़ी मुश्किलेंबड़हरिया . शीत लहर के प्रकोप से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. खास कर पशुपालकों किसानों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव में दिक्कतें आ रही हैं, वहीं मवेशियों के लिए चारा जुटाने में भी कठिनाई हो रही है. शीतलहर से […]

शीत लहर से किसानों की बढ़ी मुश्किलेंबड़हरिया . शीत लहर के प्रकोप से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. खास कर पशुपालकों किसानों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव में दिक्कतें आ रही हैं, वहीं मवेशियों के लिए चारा जुटाने में भी कठिनाई हो रही है. शीतलहर से पशुओं को ठंड लगने का खतरा भी बढ़ रहा है. अचानक बढ़ी ठंड व शीतलहर के कारण गेहूं की बोअाई भी प्रभावित हुई है. शीतलहर का सबसे ज्यादा प्रकोप दलहन फसलों व आलू समेत अन्य सब्जियों पर पड़ेगा. सदरपुर के किसान महेश सिंह कहते हैं कि किसानों के लिए शीतलहर से बड़ा खतरा है. घने कुहासे के कारण सुपर फॉस्ट की चाल हुई कमसीवान . बुधवार को कुहासे में वृद्धि होने के कारण ट्रेनों की चाल और कम हो गयी. करीब तीन बजे अपराह्न में ही घना कुहासा पड़ने लगा .कुहासा अधिक पड़ने के कारण सुबह काफी देर से सूरज के दर्शन हुए. लेकिन दो-तीन घंटों के बाद चारों तरफ घने कुहासे के कारण अंधेरा छा गया. सीवान जंकशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनें घने कुहासे के कारण प्रभावित हुईं.अमृतसर से अाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस छह घंटे, दिल्ली से आने वाली अाम्रपाली चार घंटे, वैशाली सुपर फॉस्ट तीन घंटे, बिहार संपर्क क्रांति पांच घंटे, मौर्य डाउन तीन घंटे, ग्वालियर-बरौनी चार घंटे, दिल्ली जाने वाली अप वैशाली एक घंटा, काठगोदाम जाने वाली बाघ एकसप्रेस तीन घंटे, दिल्ली जाने वाली शहीद एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से सीवान पहुंचीं. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेलयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. किसी तरह रात में पटाखे व फॉग डिवाइस के सहारे ट्रेनों की स्पीड को कम करके चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें