10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लहेजी पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

लहेजी पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन हसनपुरा . प्रखंड की लेहेजी पंचायत स्थित पैक्स गोदाम पर बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद व हसनपुरा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमरकांत कुमार ने संयुक्त रूप से धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया़ पैक्स प्रबंधक जय प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में स्थानीय किसान संजय कुमार से […]

लहेजी पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन हसनपुरा . प्रखंड की लेहेजी पंचायत स्थित पैक्स गोदाम पर बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद व हसनपुरा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमरकांत कुमार ने संयुक्त रूप से धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया़ पैक्स प्रबंधक जय प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में स्थानीय किसान संजय कुमार से साढ़े पांच क्विंटल सामान्य दर 14 सौ 10 रुपये की दर से धान की खरीदारी कर शुभारंभ किया गया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री प्रसाद ने उपस्थित किसानों को बताया कि ग्रेड वन क्वालिटी की दर 14 सौ 50 रुपये तथा सामान्य धान की 14 सौ 10 रुपये की दर से पैक्स अंतर्गत धान की खरीदारी की जायेगी. वहीं बीसीओ हसनपुरा श्री कुमार ने बताया कि अब किसानों को धान विक्रय में कोई परेशानी नहीं होगी, वे सरकारी दर पर अपने धान का विक्रय पैक्स गाेदाम में कर सकते है़ं इस मौके पर मुखिया प्रभुनाथ यादव, पूर्व मुखिया स्वामीनाथ राम, महेश यादव, नकुल यादव, सरपंच लक्ष्मण चौधरी समेत किसान सलाहकार सहित अन्य किसान उपस्थित थे़उद्भव प्रशिक्षण का हुआ समापनहसनपुरा . प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह बीआरसी केंद्र हसनपुरा में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद मिश्र के नेतृत्व में चार दिवसीय उद्भव प्रशिक्षण का समापन किया गया़ इस प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया़ बीइओ श्री मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिभागी अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को गुर सिखायेंगे. मौके पर संजीव कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक प्रतिभागी उपस्थित थे़सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे ताहिर बाबूदरौंदा़ प्रखंड की ग्राम कचहरी सिरसांव के पूर्व सरपंच व सिरसांव पंचायत की मुखिया जीनत कौसर दिलावर के ससुर ताहिर हसन दिलावर नहीं रहे़ बुधवार को लंबी बीमारी के बाद दरौंदा स्थित आवास पर निधन हो गया़ वे 1962 से 2001 तक सरपंच रहे. दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. शोक व्यक्त करने वालों में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, जदयू नेता अजय सिंह, जदयू के राज्य पर्षद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा, मुखिया राजेंद्र ठाकुर, पारसनाथ सिंह कुशवाहा समेत अन्य शामिल थे़10 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणदरौंदा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 10 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया़ शिविर में ऑपेरशन के लिए तैनात डॉ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, श्रीनिवास सिंह एवं एएनएम सोनामती देवी, कांति देवी, मिश्री लाल यादव एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंध्याकरण किया गया तथा प्रत्येक महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रूपये दिये गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें