बड़हरिया : बड़हरिया मुख्य बाजार स्थित आशियाना कॉम्प्लेक्स में स्थित आनंद इलेक्ट्रोनिक्स दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 11 लाख की संपत्ति सोमवार की रात में चुरा ली. इस घटना से आक्रोशित बाजारवासियों ने मंगलवार की सुबह नौ बजे ट्रक खड़ा कर व अगजनी कर थाना चौक को जाम कर दिया.
इससे गोपालगंज, बरौली सहित अन्य मार्गों में जानेवाले वाहन तीन घंटों तक खड़े रहे. चोरी गये सामान में बैट्री एमरॉन-15, सोनी का एलइडी 25, एलजी का एलइडी-10, वाटर फिल्टर – 10, आयरन 30, लेड लाइट 50 सहित अन्य साम्रगी शामिल हैं. सनद रहे कि 15 दिनों पूर्व भी इसी दुकान में चोरी का प्रयास किया था.
बाजारवासियों व दुकानदारों ने इसे प्रशासनिक विफलता बताते हुए करीब नौ बजे थाना चौक को जाम कर दिया. इंस्पेक्टर ललन कुमार, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, जीबीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, एसआइ गंगा प्रसाद सिंह, एसआइ दिनेश राम, एएसआइ इम्तेयाज खान के मान-मनौव्वल के बाद खत्म हो सका.
इंस्पेक्टर ललन कुमार ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि चोरी का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जायेगा व बाजार पुलिस गश्ती बढ़ायी जायेगी. मौके भाजपा नेता डाॅ अनिल गिरि, अभिषेक सिंह, अनुरंजन मिश्र, राजद नेता राकिशोर यादव, अश्विनी कुमार, मुन्ना कुमार, संजय गिरि, मधुप मिश्र, बीरेंद्र प्रसाद, मुखिया सुनील कुमार, जीव नारायण यादव, मो हासिम सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे.