10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां संभल कर चलें, हो सकता है हादसा

यहां संभल कर चलें, हो सकता है हादसा कुहससे में सड़क पर खुले नाले व मेन होल दे रहे दुर्घटना को निमंत्रणलोगों के मनचाहे स्पीड ब्रेकर बना लेने से भी हो रही परेशानीसीवान.शहर की भीड़ भरी आबादी का इलाका हो या बाजार का क्षेत्र, हर तरफ सड़कों पर मौजूद गड्ढे व मेनहोल आये दिन दुर्घटना […]

यहां संभल कर चलें, हो सकता है हादसा कुहससे में सड़क पर खुले नाले व मेन होल दे रहे दुर्घटना को निमंत्रणलोगों के मनचाहे स्पीड ब्रेकर बना लेने से भी हो रही परेशानीसीवान.शहर की भीड़ भरी आबादी का इलाका हो या बाजार का क्षेत्र, हर तरफ सड़कों पर मौजूद गड्ढे व मेनहोल आये दिन दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं. इससे नगर पर्षद के अनजान बने रहने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही है. इधर, लगातार कुहासा पड़ने के कारण सड़क पर चलने में दो पहिया चालकों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.01 फोटो-10 -शुक्ल टोली : शहर के पुराने मोहल्लों में शुमार शुक्ल टोली की मुख्य सड़क पर ही मौजूद नाला दुर्घटना का कारण बन रहा है. यहां हनुमान मंदिर के समीप सड़क के मध्य व मोड़ पर यह स्थिति पिछले तीन वर्षों से बरकरार है, जिसमें फंस कर लोग चोटिल हो रहे हैं. 02 फोटो-11 -सलेमपुर मोहल्ला : शहर का सलेमपुर मोहल्ले में मौजूद मुख्य सड़क पर नाला का स्लेब हट गया है. यह स्थिति लंबे समय से बरकरार है. तीन-चार स्थानों पर ऐसी स्थिति बने रहने से लोगों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ा रहा है. कुहासे के मौसम में और राह चलते लोगों को यहां दुर्घटना का शिकार होने का डर बना हुआ है.03 फोटो-12 -नयी बस्ती महादेवा : शहर के नयी बस्ती मोहल्ले में खुले नालों में गिरने से चोटिल होने की शिकायत आम बात है. यहां आधा दर्जन स्थानों पर सड़क के मध्य बने नाले का स्लेब गायब है, जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. नागरिकों की शिकायत है कि नगर पर्षद भी कोई पहल नहीं कर रहा है.स्पीड ब्रेकर बन रहे दुर्घटना के कारण : शहर में बस्ती के बीच सड़कों पर लोग अपनी जरूरत के लिहाज से स्पीड ब्रेकर बना रखे हैं, जिससे अनजान वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं. शहर के कमोबेश सभी मोहल्लों में इसकी शिकायत है.लेकिन दक्षिण टोला व नवलपुर में सबसे अधिक स्पीड ब्रेकर की संख्या है.क्या कहते हैं अधिकारीशहर में सड़कों पर मौजूद गड्ढे व नाले पर स्लैब न होने की शिकायत को काफी हद तक दूर कर लिया गया है.आगे और भी ऐसी शिकायतों को संज्ञान में लेकर पहल की जायेगी.बबलू प्रसाद,सभापति, नगर पर्षद,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें