राजपुर नरहन पथ हुआ बदहाल फोटो- 10 जर्जर सड़क. रघुनाथपुर . रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग मोड़ से नरहन स्थित सरयू नदी के तट तक करीब 3़5 किमी मार्ग जर्जर हो चुका है़ करीब दो वर्ष पूर्व वर्तमान विधायक विक्रम कुंवर द्वारा इस मार्ग का जीर्णोद्धार कराया गया था़ सडक निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया था. दो साल में यह मार्ग फिर जर्जर हो गया़ सड़क बन जाने से नरहन, सलेमपुर, मिर्जापुर, लच्छीपुर, लहलादपुर आदि गांवों के लोगों को खुशी हुई, पर यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी़ बता दें कि इसी मार्ग से प्रखंड सहित विभिन्न क्षेत्रों से लोगों अंतिम संस्कार के लिए इसी मार्ग से सरयू नदी के तट तक जाते है़ं साथ ही नरहन सहित अन्य लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय हो या जिला मुख्यालय जाने के एकमात्र मार्ग है़ वहीं छात्र, छात्राएं, बूढ़े, नौजवान व अन्य लोग विद्यालय, बाजार सहित अन्य कार्याें से आते- जाते है़ंशिक्षक के निधन पर जताया शोकरघुनाथपुर . उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुजवा के सहायक शिक्षक मनन चौधरी का रविवार को दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया़ निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार को श्री चौधरी के निधन पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में शोकसभा का आयोजन किया जायेगा़
BREAKING NEWS
राजपुर नरहन पथ हुआ बदहाल
राजपुर नरहन पथ हुआ बदहाल फोटो- 10 जर्जर सड़क. रघुनाथपुर . रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग मोड़ से नरहन स्थित सरयू नदी के तट तक करीब 3़5 किमी मार्ग जर्जर हो चुका है़ करीब दो वर्ष पूर्व वर्तमान विधायक विक्रम कुंवर द्वारा इस मार्ग का जीर्णोद्धार कराया गया था़ सडक निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement