Advertisement
न दिखती है डोली और न नजर आते हैं कहार
– शादी हो चुकी है हाइटेक, अब नहीं होता अमराई में कलेवा बड़हरिया : बदलते दौर में लोक जीवन से लोक परंपरायें धीर-धीरे लुप्त होती जा रही हैं. इन्हीं लोक परंपराओं में डोली पर सवार होकर दुल्हन के ससुराल जाने की परंपरा भी समाप्त हो चुकी है. नतीजतन शादी-विवाह के इस मौसम में न तो […]
– शादी हो चुकी है हाइटेक, अब नहीं होता अमराई में कलेवा
बड़हरिया : बदलते दौर में लोक जीवन से लोक परंपरायें धीर-धीरे लुप्त होती जा रही हैं. इन्हीं लोक परंपराओं में डोली पर सवार होकर दुल्हन के ससुराल जाने की परंपरा भी समाप्त हो चुकी है. नतीजतन शादी-विवाह के इस मौसम में न तो कहीं डोली नजर आती है व न उसे ढोने वाले कहार ही नजर आते है. अलबत्ता डोली की चर्चा अब केवल फिल्मों के गीतों तक ही सीमित हो कर गयी है. डोली, पालकी या महरफा के बारे में नयी पीढ़ी जानती तक नहीं है.बदलते दौर में शादी के हाइटेक होते के साथ दुल्हन की विदाई भी हाइटेक से चुकी है.
गौरतलब है कि 70 के दशक तक दुल्हा पालकी पर सवार होकर ससुराल जाता था व दुल्हन डोली में बैठ कर अपने पिया के घर आती थी. पर अब इसकी परंपरा समाप्त होने के साथ-साथ कहार भी बेरोजगार हो गये या कहार जाति के लोगों ने रोजी-रोटी की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली.
गौरतलब है कि जब दुल्हल डोली पर सवार होकर अपनी ससुराल जाती थी, तो मायके से ससुराल पहुंचने में कई घंटे लग जाते
थे. इस बीच दुल्हन तरह-तरह की कल्पनाएं करती थी. खैर वक्त बदलते के साथ ही डोली पर सवार होकर पिया के घर जाने की व्यवस्था भी बदल गयी है. अब तो दुल्हन बोलेरो, स्काॅर्पियो जैसी तीव्र गति से चलनेवाले वाहनों से पिया के घर पलक झपकते ही पहुंच जाती है.
वैसे ही बदलते दौर ने बरातों से कलेवा करने वाली परंपरा को खत्म कर दिया है. पहले दुल्हा पालकी पर सवार होकर ससुराल जाता था और बराती बैलगाड़ी पर सवार होकर. बीच राह में पड़ने वाली अमराई में कलेवा का आयोजन होता था, जहां बराती सुस्ताते थे व कलेवा खाते थे. खैर बदलते जमाने के साथ-साथ कलेवा की परंपरा भी बदल गयी.
जीवनोपयोगी सीख देते थे कहार : महज चार कहाराें के भरोसे पर नयी नवेली दुल्हन को घंटों के लिए छोड़ दिया जाता था. कहार विश्वास व भरोसे का परिचालक रहे हैं. ये कहार सामाजिक मर्यादाओं का ख्याल रखने के साथ-साथ राह में तरह तरह के गीत व निर्गुण गाया करते थे.
यूं कहें कि अगले व पिछले कहार आपसी संवाद के जरिये दुल्हन को जीवनोपयोगी सीख दिया करते थे. लेकिन आज न तो डोली रही और न उसे उठाने वाले कहार ही. बदलते दौर में न केवल हमारी लोक जीवन शैली बदली है बल्कि कई लोक परंपराएं भी लुप्त हो गयी हैं.
अब फिल्मों में ही दिखती है डोली
अब फिल्मी गीतों में ही डोली का जिक्र आता है. ‘जल्दी-जल्दी चलू रे कहरा, सूरज डूबे रे नदिया’, ‘डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली, कैसी हसरत से देखे बाबुल की गली’, ‘चलो रे डोली उठाओ कहार, पिया मिलन की रूत आयी’ इन तमाम गीतों से डोली की अहमियत व परंपरा का अनुमान लगाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement