17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान रुद्र ही हैं काल भैरव : नत्यिानंद

भगवान रुद्र ही हैं काल भैरव : नित्यानंदसमाज के उपेक्षित लोगों काे सम्मान देना ही है यज्ञ काशी के कोतवाल के जन्मोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाबकई राज्यों के श्रद्धालुओं ने कालभैरव के आगेे माथा टेकाफोटो. 10 हवन करते लोग.सीवान. सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के कविता गांव में गुरुवार को आस्था का जन सैलाब […]

भगवान रुद्र ही हैं काल भैरव : नित्यानंदसमाज के उपेक्षित लोगों काे सम्मान देना ही है यज्ञ काशी के कोतवाल के जन्मोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाबकई राज्यों के श्रद्धालुओं ने कालभैरव के आगेे माथा टेकाफोटो. 10 हवन करते लोग.सीवान. सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के कविता गांव में गुरुवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. कालभैरव के जन्मोत्सव को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु कविता गांव पहुंचने लगे. दोपहर के 12 बजते ही कालभैरव के उपासक पं नित्यानंद पांडेय के नेतृत्व में पूजा-अर्चना शुरू हुई. पूजा के क्रम में कालभैरव को मिट्टी के बरतन में मदिरा चढ़ायी गयी. इसके बाद श्री पांडेय ने अपनी हथेली काट कर रक्त चढ़ाया. इसके पश्चात आयोजित हवन यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सुखी व स्वस्थ रहने की कामना की. इसके बाद श्री पांडेय ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नि:शक्तों व लाचार लोगों को भोजन कराया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा जाते वक्त एक समय का पैक भोजन भी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि भगवान रुद्र ही काल भैरव हैं. वह वाणी और मन की पहुंच से परे हैं. उन्होंने कहा कि पंचरात्र आगम में भगवान विष्णु का एक नाम भैरवा भी कहा गया है. श्री पांडेय ने कहा कि वेदों में रुद्र तथा तंत्र शास्त्रों में रुद्र को भैरव कहा गया है. उन्होंने वर्तमान समय के संदर्भ में कहा कि समाज के उपेक्षित लोगों को सम्मान देना ही यज्ञ है. उन्होंने कहा कि कालभैरव को ही काशी का कोतवाल कहा जाता है. उन्होंने कहा कि महाकाल की कृपा से 22 वर्षाें से यह जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव में सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली, मुजफरपुर, आरा, पटना, बलिया, कोलकाता, उत्तर प्रदेश के देवरिया, बनारस, मऊ, गोरखपुर, लखनऊ, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुक्ति नाथ जायसवाल, दिनेशचंद्र जायसवाल, दुर्गेश प्रसाद, गंगा विशुन प्रसाद, राधेश्याम वर्णवाल, आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें