सीवान : नगर थाने के राजेंद्र पथ के चुआंठ गली के समीप सोमवार की शाम करीब पांच बजे वरदी में वाहनों से अवैध वसूली कर रहे पुलिस के जवान को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद जवान और उग्र हो गया तथा नशे की हालत में उत्पात मचाने लगा. पिस्तौल से लैश जवान ने पहले तो एसपी का अपने को अंगरक्षक बताया.
उसके बाद कई बड़े अफसरों का अंगरक्षक होने का दावा किया. घटना की पोल उस समय खुली, जब वहां पर पहले से तैनात एक होम गार्ड के जवान ने लोगों को बताया कि वसूली कर रहा जवान फर्जी है. जब लोगों ने वरदी में वसूली कर रहे जवान को पकड़ा, तो उसने लोगों पर पिस्तौल तान दी, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वह लोगों को डराने में असफल रहा और लोगों ने जम कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी.
हालांकि मीडियाकर्मियों के पहुंचते ही पुलिस का जवान अपनी नेम प्लेट उखाड़ कर पॉकेट में रख ली. मौके पर पुलिस के पहुंचने के पहले कथित जवान बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जवान के पहले महादेवा थाना क्षेत्र में रंगदारी व वसूली की.
सूचना पर थाने के एसआइ पाल उसका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. पहले वह उनसे अपने को नगर थाना का स्टॉफ बताया. लेकिन थाने से इनकार के बाद वह बाइक छोड़ कर भाग गया.उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया है.एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.