राजद से जुड़ेंगे दो लाख कार्यकर्ताफोटो-18 बैठक करते राजद कार्यकर्ता
सीवान : राजद कार्यालय ह्वाइट हाउस परिसर में शनिवार को राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिले में दो लाख लोगों को राजद का सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में विधान सभा चुनाव की समीक्षा की गयी.
बैठक में रघुनाथपुर विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक हरिशंकर यादव का राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस बैठक में जिलाध्यक्ष श्री राम ने कहा कि महागंठबंधन की यह जीत राजद कार्यकर्ताओं की जीत है. अगले लोक सभा चुनाव के लिये हमें अभी से ही तैयारी में लग जानी चाहिये.
लोक सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को लाखों मतों की अंतराल से विजयी बनानंे का संकल्प लिया गया. इस मौके पर लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, नंदलाल यादव, नंदजी राम, उमेश कुमार, रंजीत यादव, ओसिहर यादव, शरीफ खान, शंभु गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.