गुठनी : मुख्यालय के उत्तर मठिया स्थित रामजानकी मंदिर से भगवान के मुकुटों की चोरी के मामले की मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल ने पहुंच कर निरीक्षण किया. पुलिस निरीक्षक ने घटना के हर पहलुओं पर गहनता से जांच की. हालांकि प्रथम दृष्टया उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया.
इधर, ग्रामीणों में इस चोरी को लेकर काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस हाथ-पर-हाथ रखे बैठे हुई है.
वहीं थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि नहीं बढ़ने देंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. मालूम हो कि थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित रामजानकी मंदिर से मुकुटों की चोरी कर ली गयी थी.