14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबर से बनाये गोपियों व ग्वालों के प्रतीक गोवर्धन को भोग आज

गोबर से बनाये गोपियों व ग्वालों के प्रतीक गोवर्धन को भोग आजफोटो़ – 16 सिसवन में गोवर्धन तैयार करतीं युवतियां.फोटो- 17 दरौंदा में गोर्वधन बनाती महिलाएं व युवतीयां सिसवन/दरौंदा . कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपक्ष के मौके पर गुरुवार की सुबह प्रखंड के कई गांवों में युवतियों ने भगवान गोवर्धन की पूजा की़ गोवर्धन पूजा के […]

गोबर से बनाये गोपियों व ग्वालों के प्रतीक गोवर्धन को भोग आजफोटो़ – 16 सिसवन में गोवर्धन तैयार करतीं युवतियां.फोटो- 17 दरौंदा में गोर्वधन बनाती महिलाएं व युवतीयां सिसवन/दरौंदा . कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपक्ष के मौके पर गुरुवार की सुबह प्रखंड के कई गांवों में युवतियों ने भगवान गोवर्धन की पूजा की़ गोवर्धन पूजा के अंतर्गत गांव के हर टोले में युवतियों ने गोबर से गोवर्धन पर्वत, गाय, बछड़े, गोप-गोपियां, ग्वालों आदि के प्रतीक बनाये व सुसज्जित किया़ सूर्यास्त के बाद युवतियों ने गोवर्धन की रोली, पुष्प, धूप, दीप आदि से पूजन किया़ शुक्रवार की सुबह युवतियां दाल-पूरी व खीर से गोवर्धन का भोग लगाएंगी़ गोवर्धन पूजा को लेकर दाहा व सरयू नदी के तटों पर युवतियों की भीड़ उमड़ी रही़ दरौंदा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित सिरसांव,बगौरा,भिखाबांध, धनौती, शेरही,उष्ती,रामगढ़ा,शेरपुर,हाथोपुर,जलालपुर,कमसड़ा सहित विभिन गांवों में गुरुवार को युवतियों ने गोबर से गोर्वधन बनाया. शुक्रवार को गोर्वधन की कुटाई की जायेगी़ कहा जाता है कि इस दिन से शादी -विवाह की शुरुआत हो जाती है़ दरौंदा में धूमधाम से मनी हनुमान जयंतीफोटो :18 हनुमान जयंती मनाते भक्तदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण आचार्य पंडित ओम प्रकाश तिवारी सह मंदिर के पुजारी व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान जयंती मंगलवार की रात्रि में मनायी गयी़ इसके पूर्व ग्रामीणों ने 540 दीपों को प्रज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया गया़ हनुमान जयंती को सफल बनाने के लिए हाथोपुर, उजांय, पिपरा, मठिया, मिल्की, हड़सर, कोडारी, धनौती, सिरसांव आदि गांव के लोग शामिल होते है़ं छठ पूर्व राशन वितरण करने का निर्देशदरौंदा़ दरौदा की नवनिर्वाचित जदयू विधायक कविता सिंह ने दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को छठ के पूर्व समस्त आवंटन का खाद्यान्न बांटने का निर्देश दिया है. निर्देश के उल्लंघन करने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ वेतनमान मिलने पर शिक्षकों में हर्ष दरौंदा . प्रखंड के शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित शिक्षक का नियत वेतन मिलने पर हर्ष व्याप्त है़ इसके लिए शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव अनिल कुमार सिंह को धन्यवाद दिया़ धन्यवाद देनेवाले में शिक्षक रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव, वेदप्रकाश शर्मा, मुन्ना कुमार, राजकुमार मांझी, राकेश शाही, नीरज कुमार सिंह, राजीव तिवारी, रंजय कुमार, अजय सिंह, दीपक सिंह आदि शिक्षक शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें