सीवान : छठ महापर्व में जयपुर व फिरोजाबाद की चूड़ियों की मांग बढ़ गयी है. पूजा नजदीक आते ही शृंगार की दुकानों पर महिलाओं व लड़कियों की भीड़ उमड़ रही है. नगर के उजांय मार्केट, पन्ना मार्केट, दरबार रोड़, शहीद सराय, नया बाजार सहित अन्य मार्केटों में स्थित दुकानों पर सामान की बिक्री काफी हो रही है.
Advertisement
छठ में जयपुरी व फिरोजाबादी चूड़ियों की मांग
सीवान : छठ महापर्व में जयपुर व फिरोजाबाद की चूड़ियों की मांग बढ़ गयी है. पूजा नजदीक आते ही शृंगार की दुकानों पर महिलाओं व लड़कियों की भीड़ उमड़ रही है. नगर के उजांय मार्केट, पन्ना मार्केट, दरबार रोड़, शहीद सराय, नया बाजार सहित अन्य मार्केटों में स्थित दुकानों पर सामान की बिक्री काफी हो […]
चूड़ी के साथ ही मेहंदी की भी डिमांड है. पहले महिलाएं मेहंदी के पत्ते पीस कर अपने हाथों को सजाती थीं. लेकिन इधर कुछ वर्षो में कृत्रिम मेहंदी की मांग बढ़ गयी है. हर महिला व लड़की सजावट के सामान के साथ ही कृत्रिम मेहंदी की खरीदारी कर रही है. सुबह से ही दुकानों पर भीड़ लग रही है. दुकानदार विजय कुमार बताते हैं कि पर्व को लेकर एक से बढ़ कर एक सामान मंगाये हैं. ग्राहक अपनी पसंद से खरीदारी कर रहे हैं.
छठ महापर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. लोग बाजार में पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री की खरीदारी खूब कर रहे हैं. महंगाई के बाद भी लोग पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. नगर की सब्जी मंडी, तेलहट्टा, नया बाजार, राजेंद्र पथ, अस्पताल रोड़, बबुनिया रोड़ आदि जगहों पर पूजा सामग्री की दुकान सजी हुई है. इस वर्ष पिछले वर्ष से पूजा सामग्री के दाम में वृद्धि है. इधर, बाजारों में खरीदारी को लेकर जाम की समस्या बनी रही, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement