सीवान : जिले में शांतिपूर्ण चुनाव निष्पादन एक बड़ी उपलब्धि रही है. लेकिन अब और सतर्क व चुस्त रहने की आवश्यकता है. क्योंकि शरारती तत्व चुनावी विवाद को लेकर हिंसा व घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश हो सकती है. उक्त बातें पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने पुलिस अधिकारियों को चेताते हुए कहीं.
शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपादन के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए सघन पैट्रोलिंग व जांच अभियान तेज करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा और विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि कोई घटना या दुर्घटना न हो सके. वहीं सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए कुछ लोग छठ घाटों पर तोड़-फोड़ कर सकते हैं. इस कारण छठ के प्रथम अर्घ से समापन तक पुलिस बल तैनात रहेंगे. एसपी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने थानावार मामलों की समीक्षा की और मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. मतगणना के एक दिन बाद सोमवार को नगर थाने में व्यवसायी पर फायरिंग व बैग छीन लेने के मामले में त्वरित कार्रवाई व डकैती कांड का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अपराध किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अपराध पर लगाम और कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है.
इस मामले में कोई लापरवाही नहीं चलेगी और अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले दंडित किये जायेंगे. एसपी ने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन व वारंटों को जल्द निष्पादन का भी आदेश दिया. बैठक में एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, एसडीपीओ महाराजगंज संजीव कुमार प्रभात, नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, जीवी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.