Advertisement
सीवान की आठ में छह पर महागंठबंधन का कब्जा
सीवान : 16वें विधानसभा के चुनाव के परिणाम में जिले की आठ सीटों में से महागंठबंधन को छह तथा भाजपा व भाकपा माले को एक-एक सीट मिली. कड़ी सुरक्षा के बीच डीएवी महाविद्यालय में हुई मतगणना के सभी नजीते देर शाम तक घोषित कर दिये गये. इस दौरान मतगणना का रुझान ज्यों-ज्यों मिलता रहा, प्रत्याशियों […]
सीवान : 16वें विधानसभा के चुनाव के परिणाम में जिले की आठ सीटों में से महागंठबंधन को छह तथा भाजपा व भाकपा माले को एक-एक सीट मिली. कड़ी सुरक्षा के बीच डीएवी महाविद्यालय में हुई मतगणना के सभी नजीते देर शाम तक घोषित कर दिये गये. इस दौरान मतगणना का रुझान ज्यों-ज्यों मिलता रहा, प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के चेहरे खिलते व मुरझाते रहे.
निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटे विलंब से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ.पहले पोस्टल वोटों की गिनती की गयी. इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती शुरू हुई. खास बात रही कि चौथे राउंड की मतगणना तक विभिन्न सीटों पर बढ़त की तस्वीर बदलती रही.
मतगणना स्थल पर सुबह से ही एकमात्र सीवान के निवर्तमान विधायक व्यास देव प्रसाद ही जमे रहे. जबकि अन्य प्रत्याशी चुनाव नतीजों के अनुसार मतगणना स्थल पर पहुंचे. घोषित नतीजों के मुताबिक भाजपा के सीवान के विधायक व्यास देव प्रसाद व बड़हरिया के जदयू के श्याम बहादुर सिंह व दरौंदा की कविता सिंह ने अपनी सीट बरकरार रखी.
जबकि जीरादेई से भाजपा की आशा देवी को जदयू के रमेश सिंह कुशवाहा,महाराजगंज से भाजपा के कुमार देवरंजन सिंह को जदयू के हेमनारायण साह, गोरेयाकोठी से भाजपा के दिवंगत विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह के पुत्र देवेशकांत सिंह को राजद के सत्यदेव प्रसाद सिंह, रघुनाथपुर से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को राजद के हरिशंकर यादव व दरौली से भाजपा के रामायण मांझी को भाकपा माले के सत्यदेव राम ने शिकस्त दी.निर्वाचन आयोग की अधिकृत स्वीकृति के बाद विजयी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.श्री कुमार ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व जिले के मतदाताओं को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement