23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं ने छिन लिया कइयों का ताज

मतदाताओं ने छिन लिया कइयों का ताज चार भाजपा विधायकों को करना पड़ा हार का सामनासीवान . विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जिले की चार सीटें भाजपा के विधायकों के लिए निराशाजनक रही.आठ विधान सभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव में छह पर भारतीय जनता पार्टी व अन्य पर जदयू को जीत मिली थी.तीसरी बार […]

मतदाताओं ने छिन लिया कइयों का ताज चार भाजपा विधायकों को करना पड़ा हार का सामनासीवान . विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जिले की चार सीटें भाजपा के विधायकों के लिए निराशाजनक रही.आठ विधान सभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव में छह पर भारतीय जनता पार्टी व अन्य पर जदयू को जीत मिली थी.तीसरी बार बाजी हारे रामायणदरौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामायण मांझी ने 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा. इस बार इन्हे माले के सत्यदेव राम ने हराया. वर्ष 2010 में रामायण मांझी ने सत्येदव राम को सात हजार छह वोटों से हराया था.तीसरे नंबर पर रहीं आशा देवीजीरादेई विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा विधायक आशा पाठक इस चुनाव में अपनी दावेदारी भी ठीक से नहीं पेश कर सकीं. इस चुनाव में उन्हें तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. नये परिसीमन के बाद 2010 में अस्तित्व में आये जीरादेई क्षेत्र से उन्होंने भाजपा के टिकट पर सफलता पायी थी, तब उन्होंने माले के अमरजीत कुशवाहा को हराया था. वर्ष 2010 में आठ प्रतिशत अधिक मत पाकर उन्हें जीत मिली थी.विरासत नहीं बचा सके देवेशकांतगोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर पहली बार आनी किस्मत आजमा रहे देवेशकांत सिंह को भी हार का मुंह देखना पड़ा और वे अपनी विरासत को नहीं बचा सके. देवेश कांत को इनके पिता के निधन के बाद टिकट दिया गया था. इसके पहले एक दो मौकों को छोड़ इस सीट पर इनके परिवार का ही कब्जा रहा है. इसके पूर्व भी इनके दिवंगत पिता भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू इस सीट से भाजपा के विधायक थे. जीत को नहीं दोहरा सके देवरंजनमहाराजगंज विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा के डॉ कुमार देव रंजन सिंह ने यह सीट जदयू से छीनी थी, लेकिन इस बार पुन: जदयू ने उनसे सीट छीन ली. उन्हें जदयू के हेमनारायण साह से करारी हार का सामना करना पड़ा. टिकट बदलना पड़ा महंगा 2010 में परिसीमन के बाद नये अस्तित्व में आये रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विक्रम कुंवर ने इस सीट पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट न देकर मनोज कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था. टिकट कटने के बाद विक्रम कुंवर ने पार्टी पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. पार्टी ने किसी अन्य सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं बदला और सीटिंग को ही टिकट थमाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें