हसनपुरा : जमीन विवाद में बड़े भाई चंद्रिका साह व अन्य द्वारा छोटे भाई की जमीन हड़पने की नीयत से लाठी-डंडे और धारदार कुल्हाड़ी से मार हत्या करने से मृतक की दोनों पत्नियों का सुहाग पल भर में उजड़ गया तथा उनके कुल आठ बच्चे अनाथ हो गये.
उनकी दोनों पत्नियाें संजू देवी और इंदु देवी ने रोते हुए बताया कि घटना के समय उनके पति दीवाली को लेकर मिट्टी की पोताई कर रहे थे.
तभी बड़े भाई चंद्रिका साह, भाभी , भतीजों आदि ने मिलकर जमीन हड़पने की नीयत से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता स्वर्गीय हरिहर साह द्वारा जमीन को तीन हिस्सों में लगाये जाने के बावजूद बड़े भाई चंद्रिका व अन्य की जमीन हड़पने की नीयत पहले से ही थी, जिससे इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया.
संजू देवी के तीन बच्चों में निशा कुमारी(12 वर्ष), लालसा कुमारी (10 वर्ष) व प्र्रीति कुमारी (8 वर्ष) तथा दूसरी पत्नी इंदु देवी के कुल पांच बच्चों में आरजू कुमार (7 वर्ष) फूलमाला कुमारी (6 वर्ष) भीम कुमार (5 वर्ष) चंदन कुमार (3 वर्ष) तथा मंटू कुमार (2 वर्ष) शामिल हैं.
बताया जाता है कि मृतक शंभु साह अपने बड़े भाई से हमेशा जमीन विवाद से परेशान रहता थाटेलर का काम करता था मृत शंभु साह उसरी बाजार में लालसा नामक टेलर दुकान खोल कर दर्जी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
शंभु की हत्या सगे भाई व अन्य द्वारा कर दिये जाने के बाद उनके परिजनों को यह चिंता सता रही है कि अब उनके परिवार को भरण-पोषण कौन करेगा.
घटना के बाद मृतक के बच्चों और दोनों पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है़ वहीं स्थानीय मुखिया पायल देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की़