21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से लाखों की संपत्ति राख

आग लगने से लाखों की संपत्ति राख भगवानपुर . थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित तीन दुकानों में सोमवार की रात आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति जल गयी. इस अगलगी में करीब चार लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जगु मोड़ स्थित उस्मान मियां उर्फ फेंकु मियां की टेंट […]

आग लगने से लाखों की संपत्ति राख भगवानपुर . थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित तीन दुकानों में सोमवार की रात आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति जल गयी. इस अगलगी में करीब चार लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जगु मोड़ स्थित उस्मान मियां उर्फ फेंकु मियां की टेंट की दुकान है, जिसमें रात्रि में उनका लड़का सोया हुआ था. वहीं सिंकू सिंह की जेनरल स्टोर की दुकान है व विश्वनाथ शर्मा की फर्नीचर की दुकान में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना पा कर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस अगलगी में सबसे अधिक टेंट दुकान में करीब तीन लाख की क्षति हुई है. वहीं जेनरल दुकान में 50 हजार की क्षति हुई है. उस्मान मियां, सिंकू सिंह, विश्वनाथ शर्मा ने संयुक्त आवेदन दे कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि आग लगी नहीं है, बल्कि लगायी गयी है. मंगलवार को पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, जदयू नेता हेमनारायण साह, बीडीसी विश्वनाथ गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित लोगों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है. पीएनबी के कैशियर पर जानलेवा हमला भगवानपुर हाट . पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर रामजीत प्रसाद पर चुनाव ड्यूटी से लौटते समय अज्ञात लोगों द्वारा बाइक से पीछा कर उमाशंकर सिंह कॉलेज के पास हमला कर दिया और 15 सौ रुपये, मोबाइल, कपड़ा छीन लिया. उसके बाद मारपीट की. मंगलवार की सुबह बैंक खुलते ही बैंक कर्मचारी, सीनियर मैनेजर सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक कर हमले की निंदा की. मौके पर सुरेंद्र सिंह, अशोक कुमार शर्मा, विभूति कांत, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें