युवक ने फांसी लगा कर दी जान
सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुडकन गांव में 32 वर्षीय युवक रमेश साह ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब रमेश देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला व आवाज देने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर रमेश का शव फंदे में झूल रहा था. उसने सेलिंग फैन में रस्सी बांध कर फंदा लगा अपनी जान दे दी थी.
सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉटम करा परिजनों को सौंप दिया.थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई महेश साह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मृत युवक शादीशुदा बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. वैसे पोस्टमॉटम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.