मतदान के लिए कर्मी हुए रवाना बसंतपुर/लकड़ी नबीगंज . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर थाना क्षेत्र 139 बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. थानाध्यक्ष वाइके सिंह ने बताया कि बसंतपुर, समरदह, लहेजी, किशुनपुराबाला व गोपालपुर में अर्ध सैनिक बल की सात कंपनियों को ठहराया गया है, जो शनिवार की शाम अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर तैनात हो जायेंगी. इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर हाफ सेक्शन सेंट्रल फोर्स व एक गृह रक्षक की तैनाती की गयी है. साथ ही शनिवार की देर शाम थाने की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा जा रहा है. वहीं गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के 271 बूथों पर गोरेयाकोठी प्रखंड में बने मतदान सामग्री वितरण कैंप से कर्मियों को सामग्री के साथ रवाना किया गया. बसंतपुर बीडीओ किशोर कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर तैनात कर्मी सामग्री के साथ रवाना किये जा रहे हैं, जो बूथों पर पहुंच कर अपनी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. वहीं लकड़ी नबीगंज में भी मतदान कर्मियों को उनके सामग्री के साथ निर्धारित बूथों पर रवाना किया गया. साथ ही बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि 83 बूथों पर चुनाव कराने वाली पोलिंग पार्टी व चुनाव कर्मियों के खाना बनाने के लिए रसोइयों को तैनात किया गया है. क्षेत्र में 83 बूथों पर लगभग 85 हजार मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा. महावीरी मेले का समापन बसंतपुर . थाना के धरीक्षण बाबा के स्थान पर लगने वाले महावीरी मेला अखाड़ा शांति पूर्ण हो गया. मेले में आये लोगों ने मेले का खूब आनंद लिया. इस दौरान मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मेले के सफल संचालन में मिथिलेश सिंह, अवध सिंह, योगेंद्र साह, सुरेश सिंह, रामा सिंह सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल थे.
BREAKING NEWS
मतदान के लिए कर्मी हुए रवाना
मतदान के लिए कर्मी हुए रवाना बसंतपुर/लकड़ी नबीगंज . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर थाना क्षेत्र 139 बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. थानाध्यक्ष वाइके सिंह ने बताया कि बसंतपुर, समरदह, लहेजी, किशुनपुराबाला व गोपालपुर में अर्ध सैनिक बल की सात कंपनियों को ठहराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement