14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लहेजी का छह को लगेगा मेला

लहेजी का छह को लगेगा मेलादरौंदा़ हसनपुरा प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय लहेजी के परिसर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी कार्तिक बदी पंचमी एक नवंबर को लगने वाला मेला चुनाव को देखते हुए अब कार्तिक बदी दशमी छह नवंबर को लगेगा़ इस संबंध में मेला आयोजक झलकू यादव ने बताया कि […]

लहेजी का छह को लगेगा मेलादरौंदा़ हसनपुरा प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय लहेजी के परिसर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी कार्तिक बदी पंचमी एक नवंबर को लगने वाला मेला चुनाव को देखते हुए अब कार्तिक बदी दशमी छह नवंबर को लगेगा़ इस संबंध में मेला आयोजक झलकू यादव ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा का मेला विधानसभा चुनाव को लेकर अब छह नवंबर को लगेगा़ मेले में लहेजी टोला मठिया, कोहरावता, मंद्रौली, करमासी, हरपुर, पुरैना आदि गांवों का अखाड़ा व जुलूस आता है़ मेले का उदघाटन भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव करेंगे़दरौंदा में 280 मतदान केंद्रों के लिए हुआ सामग्री का वितरणफोटो़ 31 सीवान दरौंदा- सामग्री का वितरण करते अधिकारीदरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर से रविवार का होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए दरौंदा, हसनपुरा व सिसवन प्रखंड के 269 एवं 11 सहायक मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री के स्पेशल पैकेज का वितरण शनिवार को किया गया़ डीडीसी राजकुमार की देखरेख में पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री के साथ बूथ की ओर रवाना किया गया़ वितरण के दौरान दरौंदा बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, जीपीएस सरोज कुमार, सिसवन बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ रामेश्वर सिंह, हसनपुरा बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें