10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व जदयू दोनों हैं हताश : शैलेंद्र यादव

दरौंदा़ : दरौंदा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि दरौंदा के विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है़ उन्होंने दरौंदा को भयमुक्त व अपराधमुक्त बनाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी के सहयोग से नये दरौंदा का निर्माण किया जायेगा़ पूरे क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं […]

दरौंदा़ : दरौंदा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि दरौंदा के विकास के लिए सबका सहयोग जरूरी है़ उन्होंने दरौंदा को भयमुक्त व अपराधमुक्त बनाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी के सहयोग से नये दरौंदा का निर्माण किया जायेगा़ पूरे क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं दिख रहा है़

बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण किया जायेगा, ताकि व्यवसायी देर रात तक व्यवसाय कर दरौंदा के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें. विकास के लिए अमन-चैन, शांति जरूरी है़ भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं ने तेलकत्थू व लहेजी गांव में प्रत्याशी को लड्डू से तौला.

उन्होंने हसनपुरा प्रखंड के तेलकत्थू, लहेजी, लहेजी, विसंभरपुर, करमासी, कोहरावता, तिलौता रसूलपुर, हसनपुरा, रूकुंदीपुर, सरौत, फतेहपुर आदि गांवों का दौरा कर लोगों का आशीर्वाद लिया़ श्री यादव के साथ हसमुद्दीन खान, शौकत अली खान, सुभान हुसैन, सकलदेव यादव, हरेंद्र यादव, शेषनाथ ठाकुर, श्रीनाथ ठाकुर, सुदर्शन यादव, एजाजुल हक, पप्पू खान, सुरेंद्र गिरि, विश्वनाथ सिंह, भृगु चौहान, रामाधार महतो आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें