रघुनाथपुर : जब भाजपा से सभी नेताओं ने नाता तोड़ लिया, उस समय भी नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, फिर आज कह रहे हैं भाजपा को रोकना होगा. उक्त बातें भाकपा के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को उच्च विद्यालय राजपुर के मैदान में रघुनाथपुर के माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
श्री भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में पहली बार 200 के पार दाल का रेट है़ केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल है़ वहीं महागंठबंधन पर भी प्रहार करते हुए कहा कि महागंठबंधन के नेता कहते है कि हम कृषि पर काम कर रहे हैं जबकि भाजपा के दबाव में आकर भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट को दबा दिया गया़ भूमि सुधार रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 21 लाख एकड़ जमीन है, यदि उसे भूमिहीन मजदूरों में बांट दिया जाये,
तो कम-से-कम 21 लाख परिवारों का भला होगा़ उन्होंने ने कहा कि गरीबों व मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है या हत्या कर दी जाती है पर कई ऐसे नेता हैं जो बेल पर बाहर हैं व चुनाव भी लड़ रहे है़ं वहीं प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा नहीं फिर किस आधार पर वोट मांग रही है़ मौके पर शिवजी साहनी, रामजी राय, मीना तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे़