10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी का विकास करने वाला हो हमारा नेता

आम आदमी का विकास करने वाला हो हमारा नेता चुनावी चौपाल फोटो- 15 चुनावी चौपाल में शामिल लोग. जीरादेई/सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चौथे चरण के तहत होनेवाले मतदान को लेकर एक नवंबर को वोट पड़ेगा. इसको लेकर आज ही से लोगों में मतदान करने के लिए अपने नेता का चुनाव करने में […]

आम आदमी का विकास करने वाला हो हमारा नेता चुनावी चौपाल फोटो- 15 चुनावी चौपाल में शामिल लोग. जीरादेई/सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चौथे चरण के तहत होनेवाले मतदान को लेकर एक नवंबर को वोट पड़ेगा. इसको लेकर आज ही से लोगों में मतदान करने के लिए अपने नेता का चुनाव करने में जुटे हुए हैं. इसको लेकर रविवार को जीरादेई प्रखंड के लोहगाजर में प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में लोगों ने अपने-अपने नेता के संबंध में अपने मत बताये. छुट्टी के दिनों में हर चौक-चौराहों पर लोग चुनावी चर्चा कर रहे हैं. इस गांव में भी आयोजित चौपाल के दौरान मुकेश यादव ने कहा कि बिहार का नेता ऐसा हो, जो क्षेत्र के विकास के साथ ही आम आदमी का भी विकास करे ताकि हमारी समस्याओं का निदान हो सके. आज क्षेत्र में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने से यहां के बच्चों को दूसरी जगह जाना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में एक भी स्नातक की शिक्षा के लिए कॉलेजों की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसी दौरान चर्चा के बीच में उठ कर रंजन ठाकुर कहते हैं कि जो भी नेता जीतते हैं, वे युवाओं के लिए बड़े -बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद युवाओं के लिए कुछ व्यवस्था नहीं की जाती है. इसी बीच राजीव कुमार ने चौपाल में कहा कि आज बिहार में विकास तो हुआ, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कोई कदम नहीं उठने से यहां के छात्रों को अन्य जगहों पर जाना पड़ता है, जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिहार में रोजगार की व्यवस्था नहीं होने से भी यहां के लोगों को अपने परिवार का पेट पालने के लिए अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है. हम ऐसे नेता को चुनना चाहते हैं, जो इन सभी बातों का ख्याल करे. वहीं विवेक सिंह कहते हैं कि जिले में चीनी मिल व सूता फैक्टरी बंद है, अगर सरकार उसे चालू कर दे, तो यहां के हजारों लोगों को जिले में ही रोजगार मिल सकता है. इसी दौरान नीरज यादव कहते हैं कि जब हमलोग जिला मुख्यालय जाते हैं, तो सड़क पर से ही जर्जर सूता फैक्टरी देख कर यह लगता है कि कब इसका जीर्णोद्धार होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकार बनती है गिरती है, लेकिन इन सब बातों पर किसी सरकार का ध्यान नहीं जाता है. इसी तरह चर्चा में गांव के मंगरू काका कहते हैं कि इ का होता बबुआ, उसी दौरान अजय ठाकुर कहते हैं कि काका इ त चुनाव के ले के चुनावी चौपाल लागल बा. तब वे कहते है कि एइसे का होखे के बा. नेता लोग ता आई वोट ले के चल जाई. फिर उ समस्या ओहिजा रह जाई . तब कहते हैं कि बबुआ इसन नेता के चुनिह जवन क्षेत्र के विकास के साथ सबके विकास करे. चुनावी चौपाल समाप्ति के कागार पर थी, तो शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस चुनाव में हमलोग पहली बार मतदान करेंगे और एक स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को जितायेंगे, जो सबका विकास कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें