रेल को चमकाया, अब दोनों मिल कर बिहार को चमकायेंगे : लालूफो्टो 23 सीवान लालूबिहार से मोदी को नहीं खदेड़ा, तो मेरा नाम ललुआ नहींहसनपुरा . रेल को चमकाया अब दोनों मिल कर बिहार को चमकायेंगे. मोदी सरकार ने प्याज और अरहर दाल के दाम बढ़ा दिये और दिल्ली की सिंघासन पर बैठकर देश को बरबाद कर रहे है़ं उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को रघुनाथपुर विस के हुसैनगंज स्थित प्रांगण में रघुनाथपुर विधानसभा के महागंठबंधन प्रत्याशी हरिशंकर यादव, लकड़ीनबीगंज प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय मदारपुर में प्रत्याशी सत्यदेव सिंह व दरौली विधानसभा के द्रोणाचार्य स्टेडियम दोन में महागंठबंधन प्रत्याशी परमात्मा राम की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं है बल्कि एक मुखौटा है. देश गलत मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. भाजपा ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं और पांच करोड़ लोगों की नौकरी मिलेगी, लेकिन एक को नहीं मिली. श्री यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार कहती है कि 36 घंटे में मंहगाई खत्म करेंगे, पेट्रोल सस्ता करेंगे, मैं पूछना चाहता हूं कि लोग पेट्रोल पियेंगे या दाल पियेंगेे. मोदी कहते थे कि मेरा सीना 56 इंच का है, नापने पर 32 इंच का निकला. दिल्ली के सिंंघासन पर बैठने के लिए हिंदू-मुसलिम की बात कर रहे हैं. राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि आरक्षण को हटा देंगे, लालू सूली पर चढ़ जायेगा, इसके लिए ईंट से ईंट बजा देगा, लेकिन आरक्षण छीनने नहीं देगा़ बिहार से मोदी को नहीं खदेड़ा, तो मेरा नाम ललुआ नहीं.मंच का संचालन नंदलाल यादव व अध्यक्षता धनंजय कुमार कुशवाहा ने की. सभा को संबोधित करने वालों में दिलीप कुमार सिंह, चंद्रकेतु सिंह, हामिद रजा उर्फ डब्ल्यू खान, फजलुद्दीन, रामदेव राम,ब्रजकिशोर यादव, सोनू, बाबुद्दीन आजाद, श्यामबहादुर सिंह, शैलेंद्र यादव, हृदयानंद यादव सहित अन्य थे. मौके पर हुसैनगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अलावा अन्य पुलिस बल तैनात थे़
BREAKING NEWS
रेल को चमकाया, अब दोनों मिल कर बिहार को चमकायेंगे : लालू
रेल को चमकाया, अब दोनों मिल कर बिहार को चमकायेंगे : लालूफो्टो 23 सीवान लालूबिहार से मोदी को नहीं खदेड़ा, तो मेरा नाम ललुआ नहींहसनपुरा . रेल को चमकाया अब दोनों मिल कर बिहार को चमकायेंगे. मोदी सरकार ने प्याज और अरहर दाल के दाम बढ़ा दिये और दिल्ली की सिंघासन पर बैठकर देश को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement