जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन को सड़क किनारे उलट कर सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात, थानाध्यक्ष वाइके सिंह व सीआइएसएफ के जवानों ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया. चालक बेगूसराय जिले के नया गांव निवासी सोनू सिंह बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भोला साह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.