विकास व विनाश के बीच लड़ाई : जितेंद्र स्वामीGrade : Aफोटो- 01 जनसंपर्क करते जितेंद्र स्वामी व अन्य. दारौंदा/सीवान. इ बिहार में इस बार विकास और विनाश के बीच चुनावी लड़ाई है. इसमें एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में विकासवादी ताकतें इकट्ठी है, जो राज्य का सर्वांगीण विकास चाहती है. वहीं, दूसरी ओर लालू-नीतीश के नेतृत्व में विनाशवादी ताकतें है, जो एक बार फिर सूबे को विनाश और जंगल राज में ढकेलना चाहती है. उक्त बातें दारौंदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने शनिवार को जनसंपर्क के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि की अनदेखी के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. सही मायने में विकास तभी होगा, जब बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों से विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा. भाजपा प्रत्याशी ने आज प्रखंड के मडसरा, रूकुंदीपुर व रसूलपुर पंचायत के रानीबाड़ी, मड्सरा, खडासरा, नंदाटोला, बैदापुर, बालाडीह, रंगरौली आदि दर्जनों गावों का दौरा किया. इस दौरान दरौंदा मंडल अध्यक्ष अवधेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, राजेंद्र गिरी, संतोष ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुखिया, पिंटू, राजेश राम, गणेश राम, शिव कुमार राम, जिला महामंत्री अति पिछड़ा धन्नू लाल, जोगलावती देवी, कलावती देवी, बनिहारो चौहान, सुभाष तिवारी, मुखिया मोबिन खान, मुखिया प्रभुनाथ यादव, टरवा मुखिया संजय यादव, पप्पू हसन, सलीम अंसारी, पूर्व प्रमुख इम्तेयाज अहमद, वशिष्ठ नारायण सिंह व मिथिलेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.हर घर में शौचालय व सड़क निर्माण को प्राथमिकता : मंटू शाहीGrade : Aफोटो- 02-जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाहीनौतन (सीवान). विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने शनिवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि हर घर में शौचालय व सड़क निर्माण मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र के मतदाताओं को जाति व धर्म की राजनीति नहीं विकास चाहिए. श्री शाही ने मतदाताओं से कहा कि पांच वर्षों में होनेवाला यह चुनाव हमारे क्षेत्र का भविष्य तय करने का वक्त होता है. श्री शाही ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का जिसे भी अवसर मिला, वे जनआकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे. मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के साथ ही यह मकसद होना चाहिए कि क्षेत्र के विकास करनेवाले प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाये. उन्होंने दावा किया कि हमें हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है. क्षेत्र के मतदाता दलित नेताओं के झांसे में आनेवाले नहीं हैं. हमने राजनीति में सेवा के लिए कदम रखा है. मतदाताओं का अशीर्वाद मिलेगा, तो हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के किलपुर, शाहपुर, मठिया, हरदोपट्टी, बैकुंठपुर, बेलवासा, गंडार, मियां के भटकन सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. जनसंपर्क के दौरान जंगबहादुर यादव, कृष्ण बिहारी दीक्षित, राजा हुसैन, वर्मा सिंह, गुड्डु सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे. विभाजनकारी ताकतों का यहां स्थान नहीं : रमेश कुशवाहाGrade : Aफोटो- 03 जनसंपर्क करते महागंठबंधन सह जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहानौतन (सीवान). समाज में सांप्रदायिक विभाजन व वंचितों को सदियों से पिछड़े रहने पर मजबूर करनेवाली विचारधारा बिहार में अपनी राजनीतिक जड़ जमाने का दिवास्वप्न देख रही है. बिहार की धरती पर ऐसी ताकतों के लिए कोई स्थान नहीं है. दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज व महिलाएं सहित सामाजिक सद्भाव का हर पैरोकार महागंठबंधन को बहुमत देकर नीतीश सरकार की वापसी चाहता है. यही वजह है कि हमें जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और टोले में भारी समर्थन मिल रहा है. यह उद्गार शनिवार को जनसंपर्क करते हुए महागंठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार रमेश सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया. श्री कुशवाहा ने अपील की कि कानून के राज के साथ सामाजिक सद्भाव और चौतरफा विकास करके दिखानेवाले नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए जनता आगे आये. भावनात्मक गुहार और झांसा देकर सत्ता का मंसूबा पालनेवालों को जनता करारी शिकस्त देगी. श्री कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र के हथौजी, हंसुआ, एकलाम टोला, अंगौता, बरोहा, हिरमकरियार, बदली, गलिमापुर समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर वोट का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ यादव, आदिवासी समाज के नेता गुलाब गोड़, रामरतन कुशवाहा, तिलकधारी बिंद, सुरेश यादव, नवाब अंसारी, प्रमोद यादव, विशुन साह, शेख मंसूर, मो इकबाल प्रमुख रूप से शामिल रहे.सभी वर्गों का मिल रहा हमें आशीर्वाद : रामायण मांझीGrade : Bफोटो-04-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी.गुठनी (सीवान). शनिवार को भाजपा के निवर्तमान विधायक व विधानसभा क्षेत्र दरौली से पार्टी प्रत्याशी रामायण मांझी ने मतदाताओं से संपर्क कर अपने जीत का आशीर्वाद मांगा. श्री मांझी ने इस दौरान कहा कि हमें सभी वर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है. हमने जनता की भावनाओं के विपरीत कोई काम नहीं किया. क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया. इसके बाद भी बजट व समय के अभाव में जो गांव विकास से वंचित रह गये हैं, अगर एक बार फिर प्रतिनिधित्व का अवसर मिला, तो वंचितों को लाभांवित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के नेतृत्व में राजग ही मजबूत सरकार दे सकती है. श्री मांझी ने क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ धनंजय यादव, हरेकृष्ण यादव, अरविंद मिश्र, मुन्ना मिश्र, जवाहर गोड़, भरत साह, राधा चौधरी, मृत्युंजय मिश्र, जगदीश यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे.लोजपा गंठबंधन देगी मजबूत सरकार : बच्चा पांडेGrade : Aफोटो- 05-जनसंपर्क करते लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे.पचरूखी (सीवान). विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से राजग सह लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है. केंद्र में भाजपा सरकार के गठन के बाद बिहार के मतदाता भी बदलाव को जारी रखना चाहते हैं. बिहार में लोजपा व भाजपा सहित राजग की मजबूत सरकार का गठन होगा. उन्होंने कहा कि बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी इस बदलाव का मन बना चुके हैं. श्री पांडे ने कहा कि हमने राजनीति में सेवा का व्रत लेकर कदम रखा है. क्षेत्र का विकास हमारा मकसद व सपना है. मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो हम उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात का है कि लोगों को अपने जाति का दुहाई देकर गुमराह करते हुए मात्र पद पाने की लालसा पूरा करते रहे हैं. ऐसे लोगों को क्षेत्र के विकास से कोई वास्ता नहीं है. इस बार मतदाता जातिवादी ताकतों को शिकस्त देकर विकास के लिए वोट देंगे. श्री पांडे ने विधानसभा क्षेेत्र के पचरूखी प्रखंड व बड़हरिया प्रखंड के तेतहली, नवलपुर, सुरवाला समेत अन्य गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क के दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, दलित सेना के अध्यक्ष सुनील पासवान, कृष्णा राम, सुरेंद्र पासवान, प्रफुल्ल चंद्र पांडे, अरुण पासवान, उमेश सिंह, मनीष पांडे, हरेराम, डब्लू राम, अलसउद अहमद, मानदेव मांझी, हरेंद्र पासवान, अशोक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे.नीतीश पर ही है जनता को भरोसा : हरिशंकर यादवGrade : Aफोटो-06-मतदाताओं से जनसंपर्क करते राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव.रघुनाथपुर (सीवान). नीतीश कुमार पर जनता को पूरा भरोसा है और मैं उस भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा, बल्कि उस विश्वास का और गहरा करने का काम करूंगा़ उक्त बातें रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव ने हुसैनगंज प्रखंड के जमालहाता, गोपालपुर, खोदईबारी, कुतुब छाता, पांडेयपुर, हसनपुरवा, मेली साह का टोला सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से महागंठबंधन को वोट देकर नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कही. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से सभी क्षेत्रों से जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, उससे प्रतीत हो रहा है कि लोगों को नीतीश पर पूरा भरोसा है़ मौके पर राकेश सिंह, शैलेंद्र यादव, शिवली हसन, धनंजय कुशवाहा, डब्ल्यू खां, राजेश बाबा, धर्मनाथ यादव, बसरूद्दीन, मुन्ना पासवान, विश्वनाथ भगत, अशोक भगत, जटा भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे़ मौका मिला, तो बदलेंगे दरौंदा की तकदीर : शैलेंद्र यादवGrade : Bफोटो़ 07- जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ (सीवान). समाज सेवा की भावना से रेलवे के इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ राजनीति में आया हूं दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता के आदेश पर मैं चुनावी समर में हूं. यह बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी तथा एमएलसी शिवप्रसन्न यादव के पुत्र इं शैलेंद्र कुमार यादव ने शनिवार को दरौंदा प्रखंड के नवका टोला, साधपुर, रमसापुर, लोपर, सवान, करसौत, भाउ छपरा, पिनर्थु खुर्द, पिनर्थु कला, राजापुर पिसवड़, कोथुआ सारंगपुर, नवलपुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा करने के दौरान कही़ं उन्हाेंने कहा कि सामाजिक समरसता कायम करते हुए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता है़ यहां की शांतिप्रिय जनता से जिताने की अपील है, ताकि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैं उन्हें मान-सम्मान दिला सकूं. उन्होंने कहा कि विकास की पटरी से भटके दरौंदा को फिर से विकास के पथ पर अग्रसर करना ही मुख्य लक्ष्य होगा़ साथ ही बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर नियंत्रण किया जायेगा़, ताकि व्यवसायी देर रात तक व्यवसाय कर दरौंदा के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें. उनके साथ पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव, दिनेश यादव, ब्रजेश यादव, मोतीलाल यादव, सुभान मियां, सुंदर मिश्र, रामपुजन भगत, शिवजी चौहान, गुड्डू मिश्र, अजय यादव आदि शामिल थे़ क्षेत्र में करेंगे रोजगार का सृजन : देवरंजनGrade : Bफोटो.08 सराय पड़ौली गांव का भ्रमण करते भाजपा नेता कुमार देवरंजन. महाराजगंज. 112, महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ कुमार देवरंजन ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं में भाजपा के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा नौजवानों में हुनर पैदा करने के लिए कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा. एक भी युवा बेरोजगार न रहे, इसके लिए सतत प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें महाराजगंज के निवर्तमान विधायक कुमार देवरंजन ने सराय पड़ौली गांव में मिथिलेश सिंह के निवास पर कही. उन्होंने कहा कि महाराजगंज के किसानों की फसल सिंचाई की समस्या आर्थिक स्थिति बिगाड़ रही है. क्षेत्र में समुचित बिजली की व्यवस्था नहीं है, जिससे किसान अपनी फसल को बचा नहीं पा रहे. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि नीतीश-लालू व कांग्रेस बिहार के बदहाली के लिए जिम्मेवार है. बिहारी युवाओं में कौशल क्षमता है, बावजूद इसके वे बेरोजगार बने हुए हैं. इसके पूर्व प्रत्याशी ने सूरवीर, इटहरी, जिगरावां, हहवां, रिसौरा, कसदेवरा, धोबवलिया, महुआरी, पटेढ़ी, कोइरीगांवा आदि गांवों का दौरा किया. भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रमोद राम, सुधीर तिवारी, रंजन यादव, मनोज यादव, जमादार राम, राहुल सिंह, मदन महतो, जयप्रकाश मांझी, अन्नु कुमार, विशाल कुमार, दिलीप सिंह, अजय कुमार, गणेश पांडेय, वीरेंद्र कुशवाहा आदि दर्जनों लोग शामिल थे. जुमलेबाजी कर जनता को ठग रही भाजपा : हेमनारायणGrade : Bफोटो. 09 लोगों की समस्याएं सुनते हेमनारायण साह. महाराजगंज. महाराजगंज तो क्या, पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की जुमलेबाजी से ठगे जानेवाली नहीं है. खास कर भाजपा की जुमलेबाजी से युवा वर्ग काफी सतर्क हैं. प्रथम व द्वितीय चरण के मतदान का फीडबैक पाकर भाजपा निराश हो चुकी है. उक्त बातें महाराजगंज महागंठबंधन के प्रत्याशी हेमनारायण साह ने माघी गांव में जनक सिंह के निवास स्थान पर कही. प्रत्याशी हेमनारायण साह ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाये, तो कानून व्यवस्था भाजपा शासित प्रदेशों में ज्यादा खराब है. मोदी सरकार से लोगों का मोह भंग होने लगा है. भाजपा कनभुकवा पार्टी बन कर रह गयी है. नीतीश कुमार विकास पुरुष के नाम से विख्यात हैं. इनकी चर्चा देश की कौन कहे, विदेशों में भी होती है. इसके पूर्व जदयू प्रत्याशी ने हजपुरवा, सोनवर्षा, फलपुरा, बजरहियां, तेवथा, बंगरा, टेघड़ा, सिकंदरपुर, आकिल टोला आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया. श्री साह के साथ अमित कुमार, शेषनाथ सिंह, अखिलेश प्रसाद, अजीत सिंह, राहुल राम, कामेश्वर मिश्रा, दिलीप राम, प्रह्लाद कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे.
विकास व विनाश के बीच लड़ाई : जितेंद्र स्वामी
विकास व विनाश के बीच लड़ाई : जितेंद्र स्वामीGrade : Aफोटो- 01 जनसंपर्क करते जितेंद्र स्वामी व अन्य. दारौंदा/सीवान. इ बिहार में इस बार विकास और विनाश के बीच चुनावी लड़ाई है. इसमें एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में विकासवादी ताकतें इकट्ठी है, जो राज्य का सर्वांगीण विकास चाहती है. वहीं, दूसरी ओर लालू-नीतीश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement