शाहगंज-मखनुपुर नहर से लाखों के पेड़ों की हुई कटाई आदेश पत्र दबने से सिंचाई व वन विभाग में ठनीकमला कंस्ट्रक्शन द्वारा हो रही थी नहर की सफाईफोटो. 22 -हरे पेड़ों की कटाई करते मजदूर व 23 -ट्रैक्टर पर लदी काटी गयी लकड़ी.महाराजगंज. प्रखंड की हजपुरवा पंचायत अंतर्गत शाहगंज-मखनुपुर नहर की सफाई कमला कंस्ट्रक्शन द्वारा की जा रही है. इस क्रम में नहर में शीशम, सिरिस, सेमर आदि पेड़ों की कटाई ठेकेदार द्वारा करा दी गयी. इसकी सूचना वन विभाग को नहीं थी. स्थानीय मुखिया गौतम यादव द्वारा वन विभाग को हरे पेड़ कटाने की सूचना दी गयी. सूचना पर फॉरेस्टर योगेंद्र राम ने पहुंच कर नहर का सफाई का कार्य बंद कराया व काटे गये चार पेड़ों को जब्त कर महाराजगंज गंडक कॉलोनी में ला कर रख दिया. क्या कहते हैं सिंचाई विभाग के जेइहरे पेड़ काटने के बारे में सिंचाई विभाग को जेइ अर्जुन प्रसाद ने बताया कि नहर की सफाई के लिए पेड़ों का काटना आवश्यक था. इसकी अनुमति वन विभाग के डीएफओ से ले ली गयी है. इसकी सूचना वन विभाग को भी भेज दी गयी है. किस परिस्थिति में वन विभाग ने नहर की सफाई का काम रोक रखा है. इसके लिए पत्राचार किया जायेगा. क्या कहते हैं रेंजरवन विभाग के रेंजर अशोक कुमार सहगल ने बताया कि डीएफओ गोपालगंज के पत्रांक 11008 दिनांक 14/08/2015 को नहरी का पेड़ काटने का आदेश प्राप्त है. पेड़ काटने का आदेश संख्या 779, दिनांक 26/06/2015 प्राप्त है. पत्र को फाइल में दब जाने के कारण भूल बस नहर की सफाई का कार्य रोका गया व पेड़ों को जब्त किया गया.भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं जरती मांदशहरे को ले मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़फोटो . 24- जरती माई, 25- विशाल मंदिर प्रांगण.महाराजगंज. जिले के महाराजगंज में स्थित जरती माई के दरबार में प्रतिदिन पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. मन्नत मांगने व मन्नत पूरी होने पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से मां के दरबार में चहल-पहल रहता है. दरबार में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है. कहा जाता है कि इंदौली निवासी झपसी सेंदुआर चार सौ वर्ष पूर्व तंत्र-मंत्र साधना के लिए कौड़ी कमाख्या गये थे. जहां मां की भेंट में अपनी एक आंख गंवा दी. मंत्र सिद्धि के बाद साधक ने मां को पिंड के रूप में इंदौली लाकर घर रखा. किसी कारण देवी के आक्रोश के कारण झपसी के परिवार का नाश हो गया. गांव में भी तबाही होने लगी. लोगों ने जरती माई के पिंड को गांव से बाहर रखने की सलाह दी. साधक झपसी ने लोगों की बात मान कर गांव के पश्चिम दक्षिण के कोने पर गंडकी नहर के किनारे जंगल में मां का पिंड स्थापित कर पूजा करने लगा. कैसे हुआ भव्य मंदिर का निर्माण : जरती माई के प्रभाव को देख सन 1999 में महाराजगंज के तत्कालीन एसडीपीओ अरविंद कुमार पांडेय के मन में मां के मंदिर के निर्माण की श्रद्धा जगी. मंदिर निर्माण लोगों के सहयोग से पूरा हुआ.मां के दर्शन से लोगों के मन में सुकुन महसूस होने लगा. आज मां के दरबार में सीवान जिले के अलावा अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु मन्नत मांगने आते हैं. मंदिर की व्यवस्था संचालन समिति करती है. समिति के अध्यक्ष स्थानीय एसडीओ व उपाध्यक्ष एसडीपीओ हैं.
BREAKING NEWS
शाहगंज-मखनुपुर नहर से लाखों के पेड़ों की हुई कटाई
शाहगंज-मखनुपुर नहर से लाखों के पेड़ों की हुई कटाई आदेश पत्र दबने से सिंचाई व वन विभाग में ठनीकमला कंस्ट्रक्शन द्वारा हो रही थी नहर की सफाईफोटो. 22 -हरे पेड़ों की कटाई करते मजदूर व 23 -ट्रैक्टर पर लदी काटी गयी लकड़ी.महाराजगंज. प्रखंड की हजपुरवा पंचायत अंतर्गत शाहगंज-मखनुपुर नहर की सफाई कमला कंस्ट्रक्शन द्वारा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement