17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर फोटो- 16 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. गुठनी . गुरुवार की देर शाम गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर आरवीटी विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर […]

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर फोटो- 16 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. गुठनी . गुरुवार की देर शाम गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर आरवीटी विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के बिहारी खुर्द गांव निवासी विगन यादव का पुत्र सुनील यादव व भीखम भगत का पुत्र विजय कुशवाहा बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को लोग आनन-फानन में पीएचसी लाये, जहां सुनील यादव की मौत हो गयी, जबकि दूसरे व्यक्ति विजय कुशवाहा इलाजरत है. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बताया जाता है कि सुनील यादव की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक की पत्नी आरती का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के समय उसकी पत्नी मायके थी. उसे भी रात में ही लाया गया. शुक्रवार की सुबह शव पहुंचते ही परिजनों में काेहराम मच गया. टेंपो पलटने से दो महिलाओं समेत छह घायल बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ पर शुक्रवार की अहले सुबह शफी छपरा में टेंपो पलट जाने से दो महिलाओं सहित छह यात्री घायल हो गये. विदित हो कि जीवी नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के कुछ श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन करने टेंपो से थावे जा रहे थे. तभी ट्रक काे साइड देते समय टेंपो शफी छपरा में पलट गया. इस सड़क हादसे में लक्ष्मण सिंह, गायत्री देवी, चंदेश्वरी सिंह, सुनैना देवी, सुरेंद्र सिंह व सुरेंद्र साह घायल हो गये. सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें