21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से फरार प्रेमी युगल गिरफ्तार

तीन माह से फरार प्रेमी युगल गिरफ्तार जुलाई में शादी की नीयत से लड़की का कर लिया था अपहरणनौतन. करीब तीन माह से फरार चल रहे प्रेमी युगल को थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में लड़के के खिलाफ अपहरण कर लेने […]

तीन माह से फरार प्रेमी युगल गिरफ्तार जुलाई में शादी की नीयत से लड़की का कर लिया था अपहरणनौतन. करीब तीन माह से फरार चल रहे प्रेमी युगल को थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में लड़के के खिलाफ अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सुजाव गांव निवासी दिलीप कुमार राम ने इसी वर्ष जुलाई माह में शादी की नीयत से गांव की ही एक लड़की का अपहरण कर लिया था. काफी खोज-बीन के बाद जब लड़की का पता नहीं चला, तो उसके पिता ने गांव के ही दिलीप राम के खिलाफ 18 जुलाई को शादी की नीयत से अपनी लड़की का अपहरण कर लेने का मामला स्थानीय थानें में दर्ज कर कराया था. तब से दोनों फरार चल रहे थे. इस बीच पुलिस ने भी काफी खोज-बीन करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. गुरुवार को कुछ लोगों ने दोनों को बस स्टैंड में देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दविश के समय दोनों कहीं जाने की तैयारी में थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि लड़की को 164 के ब्यान के लिए सीवान भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें