चारों तरफ लोगों के हाथों में पूजा की थाली व फूलडाली दिखायी दे रही थी. सुबह के करीब तीन बजे से ही श्रद्धालु देवी मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना करने के लिए कतार में लग चुके थे. पूजा-अर्चना करने के बाद मां से आशीर्वाद मांगा .
वहीं लोगों ने नवरात्र के पहले दिन उपवास भी रखे हुए थे, जो बुधवार की सुबह पारन भी किया. देवी की जयकार के बीच भक्तों द्वारा बजाये जा रहे भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु थिरक रहे थे.
नवरात्र के दूसरे दिन नगर के कचहरी दुर्गा मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड काली मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर, पंच मंदिरा स्थित दुर्गा मंदिर, शेखर सिनेमा स्थित संतोषी मां मंदिर, बाइपास रोड स्थित दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली.