14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 कुख्यातों पर हुई सीसीए की कार्रवाई

11 कुख्यातों पर हुई सीसीए की कार्रवाईअब तक कुल 39 लोगों पर की जा चुकी है कार्रवाईएसपी ने की थी कार्रवाई की अनुशंसा सीवान : स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है. बुधवार को 11 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई को हरी झंडी मिल गयी. एसपी द्वारा इन अपराधियों पर […]

11 कुख्यातों पर हुई सीसीए की कार्रवाईअब तक कुल 39 लोगों पर की जा चुकी है कार्रवाईएसपी ने की थी कार्रवाई की अनुशंसा

सीवान : स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस कार्रवाई जारी है. बुधवार को 11 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई को हरी झंडी मिल गयी. एसपी द्वारा इन अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी थी.

जिला दंडाधिकारी द्वारा इस मामले में आदेश पारित किया गया है. ये सभी अपराधी दो नवंबर तक निश्चित थानों में सुबह-शाम अपनी हाजिरी लगायेंगे. इसके पूर्व भी 28 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई को हरी झंडी मिल गयी थी.

इन अपराधियों पर लगा सीसीए – 3 राम कुमार सिंह- सागर राय के टोला, दरौलीरामाशंकर चौधरी, जियांय मुफस्सिलअभय सिंह, श्यामपुर, मुफस्सिलनौशाद खान, भादा काला, मुफस्सिलमुनाफ मियां, खालिसपुर, मुफस्सिलउमा राम, हसनपुरवा, मुफस्सिलललन चौधरी, जियांय, मुफस्सिलमुकेश चौधरी, जियांय, मुफस्सिलरामजी चौधरी, टड़वा, मुफस्सिलइस मोहम्मद, मरदापुर, मुफस्सिलअनिल सिंह, धनौती, धनौती ओपीक्या कहते हैं

एसपीचुनाव हर हाल में निष्पक्ष व भय मुक्त माहौल में होगा. इसके लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी है. कुल 180 अपराधियों पर सीसीए की तैयारी है, जिनमें 39 के विरुद्ध आदेश पारित हो गया है. वे अलग-अलग थानों में हाजिरी लगायेंगे. हरी झंडी मिलते ही अन्य को भी जिलाबदर कर दिया जायेगा. सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें