सीवान : नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है और पंडालों का कार्य अंतिम चरण में है. इस बार पंडालों में अलग-अलग कृतियां देखने को मिलेंगी. नगर के श्रीनगर में बन रहा पंडाल विक्टोरिया पार्क के तर्ज पर दिखेगा,
जो शहर के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. यहां वैष्णव देवी पूजा समिति द्वारा पंडाल का कार्य कराया जा रहा है, जहां विगत कई वर्षों से पूजा समिति द्वारा इस तरह का आयोजन होता रहा है.
समिति के अध्यक्ष जवाहर साह ने बताया कि दरभंगा से आये कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पूजा में लगभग ढाई लाख रुपये खर्च होंगे. भंडारे का भी होगा आयोजन : श्रीनगर में वैष्णव देवी पूजा समिति द्वारा सप्तमी से लेकर विजया दशमी तक भंडारे का आयोजन किया गया है.
समिति के सदस्य बताते हैं कि हर साल की भांति इस साल भी भंडारे का आयोजन किया गया है. वहीं विशेष कर भक्तों के लिए सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.
लाइटिंग की भी होगी आकर्षक व्यवस्था : समिति के अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि पंडाल को आकर्षक दिखने के लिए लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे दुर्गा लाइट हाउस से लिया गया है. फिलहाल सजावट का कार्य भी आरंभ हो गया है.
समिति सदस्य
अध्यक्ष-जवाहर साह.
उपाध्यक्ष – नागेंद्र यादव.
सचिव – राजन कुमार.
सदस्य – बबलू, भोला, सत्येंद्र, शत्रुघ्न.