नाच के विवाद में पूर्व जिला पार्षद के बेटे ने एक को मारी गोली फोटो: 24 घटना स्थल पर जानकारी लेते थानाध्यक्ष. दरौदा/सीवान . गुरुवार को दरौदा प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ा स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में नाच के विवाद में पूर्व जिला पार्षद के बेटे ने गोली चला दी, जिसमें तीन महिलाओं सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जात है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उक्त स्थान पर जितीया पर्व के बाद मेला लगा था, जिसमें नाच का कार्यक्रम चल रहा था. मौके पा रामगढ़ा निवासी व पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह व गांव के ही उमा शंकर सिंह के पुत्र देख रहे थे. दोपहर बाद अनिल सिंह के पुत्र ने नाच को बंद कराने के लिए जेनेरेटर को बंद कराने का दबाव बनाने लगा, जिसका विरोध उमा शंकर सिंह के पुत्र ने किया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद गहरा गया. इसी बीच अनिल सिंह के पुत्र ने गोली चला दी, जिससे उमा शंकर सिंह के पुत्र व तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गोली चलने के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद अनिल सिंह के पक्ष के लोगों ने उमाशंकर सिंह के घर पर धावा बोल दिया तथा बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया तथा बताया कि किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है. उधर, पुलिस मामले की छान बीन कर रही है. श्री कुमार ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताते चलें कि दोनों पक्षों में पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है, जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है.
BREAKING NEWS
नाच के विवाद में पूर्व जिला पार्षद के बेटे ने एक को मारी गोली
नाच के विवाद में पूर्व जिला पार्षद के बेटे ने एक को मारी गोली फोटो: 24 घटना स्थल पर जानकारी लेते थानाध्यक्ष. दरौदा/सीवान . गुरुवार को दरौदा प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ा स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में नाच के विवाद में पूर्व जिला पार्षद के बेटे ने गोली चला दी, जिसमें तीन महिलाओं सहित दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement