सीवान : गुरुवार को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रेम कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में अाचार संहिता उल्लंघन के मामले के आरोपित भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव व सदर विधायक व्यास देव प्रसाद ने आत्मसमर्पण किया . कोर्ट ने इन दोनों नेताओं से बांड भरवा कर जमानत पर छोड़ दिया.
बताते चलें कि नगर थाना कांड संख्या 232/2005 में तत्कालीन नगर इंस्पेक्टर महेंद्र पासवान ने इन दोनों नेताओं को अाचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया था. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ इन दोनों ने नारेबाजी की थी तथा प्रतिबंध के बावजूद व बिना अनुमति के जुलूस का नेतृत्व किया था.
यह जुलूस नामांकन के दौरान शहर स्थित राम राज्य मोड़ से निकला था. इस दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष श्री पासवान ने आदर्श अाचार संहिता उल्लंघन का मामला नगर थाने में 28 अक्तूबर, 05 को दर्ज किया था. विदित हो कि नामांकन को लेकर प्रशासन द्वारा उस अवधि में निषेधाज्ञा लागू थी. दोनों नेताओं के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानतीय अधिपत्र निर्गत किया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए इन दोनों भाजपा नेताओं ने कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण कर जमानत करा ली.