14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरौंदा विस क्षेत्र के 269 बूथों पर 2.88 लाख मतदाता देंगे वोट

दरौंदा की 17 , सिसवन की 14 व हसनपुरा की नौ पंचायतें हैं शामिल पुरुष मतदाता 152831 व महिला मतदाता 135752 दरौंदा : आगामी एक नवंबर को चौथे चरण के तहत दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न बूथों पर 288594 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सकेंगे. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए […]

दरौंदा की 17 , सिसवन की 14 व हसनपुरा की नौ पंचायतें हैं शामिल

पुरुष मतदाता 152831 व महिला मतदाता 135752
दरौंदा : आगामी एक नवंबर को चौथे चरण के तहत दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न बूथों पर 288594 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सकेंगे. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दरौंदा, सिसवन एवं हसनपुरा के विभिन्न बूथों पर आगामी एक नवंबर को 288594 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 152831 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 135752 है.
अन्य मतदाताओं की संख्या 11 है. बीडीओ ने बताया कि 269 बूथ बनाये जायेंगे, जहां सभी बुनियादी मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बल तैनात होंगे. बूथों पर शौचालय, पेयजल, रैंप, साफ-सफाई रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
इस बार दरौंदा में 11 किन्नर भी कर सकेंगे मतदान : दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न्न मतदान केंद्रों पर 11 किन्नर मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि बूथ संख्या पांच पर एक, बूथ संख्या 39 पर एक,
बूथ संख्या 42 पर एक, बूथ संख्या 65 पर एक, बूथ संख्या 71 पर एक, बूथ संख्या 81 पर एक, बूथ संख्या 124 पर एक, बूथ संख्या 164 पर दो, बूथ संख्या 222 पर एक, एवं बूथ संख्या 246 पर एक अन्य मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
सिसवन में बने चार सहायक मतदान केंद्र : सिसवन. प्रखंड में 94 मतदान केंद्र व चार सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
जीपीएस काशीनाथ राम ने बताया कि एक हजार छह सौ से अधिक मतदाता वाले बूथों के करीब सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
प्रखंड के रामपुर में एक, कचनार में दो व ग्यासपुर में एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूरे प्रखंड क्षेत्र को छह सेक्टरों में बांट 7 बूथों पर बेन कास्टिंग की व्यवस्था की जायेंगी.
अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च : दरौंदा. आगामी एक नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को भयमुक्त वातारवरण में मतदान के लिए प्रखंड के विभिन्न मार्गाें पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में रविवार को अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.
सुरक्षा बल के साथ बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, जीपीएस सरोज कुमार व बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च दरौंदा बाजार से होते हुए पिपरा-मिठया, बगौरा, लीला साह के पोखरा, कमला चैक, रानीबाडी, रूकुंदीपुर, रामगढ़ा, पकवलिया, लोपर, रमसापुर होते हुए पुन: दरौंदा पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें