सीवान : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक दिन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली, मैराथन दौड़ समेत पेंटिंग प्रतियोगिता व अन्य प्रतिस्पर्द्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है
.पहली बार जिले में अभियान मेंं जुटी संस्था स्वीप के लिए आॅब्जर्वर भी लगाये गये हैं. मतदाता जागरूकता प्रेक्षक वी पलानीचानी हर दिन जागरूकता अभियान की समीक्षा कर रहे हैं, जिससे अधिक-से-अधिक मतदाताओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करायी जा सके.
वर्ष 2010 में 51.55 फीसदी हुआ था मतदान
विधानसभा के वर्ष 2010 के चुनाव में आठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान का औसत 51.55 प्रतिशत रहा, जिसमें सबसे अधिक जीरादेई विधान सभा क्षेत्र में 54.37 प्रतिशत तथा सबसे कम रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में 49.6 फीसदी मतदान हुआ था.
विसा क्षेत्र मतदान वोट प्रतिशत
सीवान 116698 51.38
जीरादे 107928 54.37
दरौली 117134 50.26
रघुनाथपुर 10336 49.6
दरौंदा 111273 50.42
गोरयाकोठी 12485 52.42
बड़हरिया 115136 52.41
महाराजगंज 111044 51.18
वर्ष 2014 लोकसभा क्षेत्र सीवान चुनाव
वर्ग मतदान प्रतिशत
पुरूष 424019 50.40
महिला 460025 63.76
कुल 884044 56.59
युवा मतदाताओं को रिझाने की कोशिश
जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल युवा मतदाताओं का प्रतिशत 65.73 है. यह सबसे अधिक औसत आयु का हिस्सा है. इसमें भी सबसे अधिक युवा 20 से 29 वर्ष के हैं, जिनके मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहता है. उसे और बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग सबसे अधिक कंपेन चला रहा है.
जिले के मतदाताआें की औसत आयु
औसत उम्र मतदाता प्रतिशत
18-19 77984 3.87
20-29 645568 32.07
30-39 599566 29.79
40-49 378911 18.83
50-59 240816 11.96
60-69 149984 7.45
70-79 67465 3.35
80 से ऊपर 18832 0.94