सीवान : शनिवार को गश्ती के दौरान नगर थाना पुलिस को लक्ष्मीपुर से लावारिस अवस्था में भटकती युवती मिली. पुलिस ने युवती को अपने कब्जे में लेकर उससे प्राप्त जानकारी पर बंगाल पुलिस व उसके परिजनों को सूचित किया.
युवती बंगाल के हाबड़ा की रहने वाली है, जो अपने परिजनों की बात पर गुस्सा हो कर पूर्वांचल एक्सप्रेस से सीवान आ गयी थी. उसके परिजन रविवार को उसे लेकर काठ गोदाम एक्सप्रेस से रवाना हुए.