संवाददाता : मैरवा बिजली सब डिबीजनल आॅफिस में स्थित पावर स्टेशन में कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत काम करने के दौरान करेंट लगने से हो गयी. उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया,
जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया़ मृतक आमता सिंह जीबी नगर थाने के हजपुरवा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेज दिया है़
इस मामले में मृतक के भाई कामता सिंह ने बिजली आॅपरेटर व अन्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया गया कि आमता सिंह पावर स्टेशन में हो रही रंगाई -पुताई का काम किसी ठेकेदार के अंतर्गत कर रहा था़ मंगलवार की दोपहर भोजन करने के बाद रंगाई करने के लिए पावर स्टेशन के एक पोल पर चढ़ कर रंगाई करने लगा़ इसी दौरान बिजली आ गयी और वह उसकी चपेट में आ गया़