10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों की दहशत से रात जग कर गुजार रहे ग्रामीण

सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है. लोग पूरी रात जाग कर गुजार रहे हैं. दहशतजदा ग्रामीणों ने आरक्षी अधीक्षक को पत्र सौंप कर कहा कि 13 सितंबर को परमानंद चौधरी, हवलदार चौधरी, रामअधार चौधरी और रामजी चौधरी के घर बदमाशों ने तकरीबन दस लाख […]

सीवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है.

लोग पूरी रात जाग कर गुजार रहे हैं. दहशतजदा ग्रामीणों ने आरक्षी अधीक्षक को पत्र सौंप कर कहा कि 13 सितंबर को परमानंद चौधरी, हवलदार चौधरी, रामअधार चौधरी और रामजी चौधरी के घर बदमाशों ने तकरीबन दस लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान चुरा लिये.

इसके पांच दिन बाद एक बार फिर 18 सितंबर को रामबड़ाई चौधरी के घर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों को जानकारी हो जाने पर चोर भाग गये.

पत्र के माध्यम से यथा शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने की लोगों ने मांग की. पत्र सौंपनेवालों में परमानंद चौधरी, रामअधार चौधरी, राजमोहन चौधरी, अखिलेश्वर चौधरी, हृदयानंद भगत, इसराइल, राम उदय पड़ित, रोजन यादव,अनिल यादव,सुरेंद्र शर्मा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें