14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ छात्र-छात्राएं हैं विद्यालय में नामांकित

छात्राओं की संख्या है अधिक शिक्षा नहीं मिलने का प्रमुख कारण विद्युत की अनापूर्ति व जेनेरेटर की खराबी कंप्यूटर व एलक्ष्डी टीवी धूल फांक रहे जीरादेई : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के बीच तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने की जनोपयोगी योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है. सरकार ने नवम एवं दशम के छात्रों […]

छात्राओं की संख्या है अधिक
शिक्षा नहीं मिलने का प्रमुख कारण विद्युत की अनापूर्ति व जेनेरेटर की खराबी
कंप्यूटर व एलक्ष्डी टीवी धूल फांक रहे
जीरादेई : सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के बीच तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने की जनोपयोगी योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है.
सरकार ने नवम एवं दशम के छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है. इसके बावजूद भी छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिल पा रही हैं. इसका प्रमुख कारण विद्युत की आपूर्ति व जेनेरेटर की खराबी है.
प्रखंड क्षेत्र का ऐसा ही विद्यालय दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णुपुरा बाजार है, जहां के छात्र इस तरह की समस्या से प्रतिदिन जूझ रहे हैं. विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कंप्यूटर व एलक्ष्डी टीवी धूल फांक रहे हैं. जब से विद्यालय को कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है तब से लेकर आज तक सुचारु रूप से कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो पायी है.
शिक्षकों की मानें, तो पावर सप्लाइ व इन उपकरणों की देख-रेख करनेवाले एजेंसी कंफूकम के गैर जिम्मेदाराना रवैया ही तकनीकी शिक्षा के मार्ग में मुख्य बाधा है.
वर्षो से जेनेरेटर खराब पड़ा हैं, तो विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कंप्यूटर संचालन की बात करना बेमानी है. कंफू कम द्वारा विद्यालय को 11 कंप्यूटर उपलब्ध कराये गये हैं, लेकिन जेनेरेटर की खराबी के कारण शिक्षा देना अनुपयोगी साबित हो रहा है.
विद्यालय के शिक्षक उदय शंकर तिवारी की मानें, तो कंफूकम द्वारा चार वर्ष पूर्व कंप्यूटर विद्यालय को उपलब्ध कराया गया था, तब से लेकर अब तब छात्रों को इससे काई खास लाभ नहीं हुआ है.
विद्यालय में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या पांच सौ से अधिक है, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या छात्राओं की हैं. छात्र सुनिधि, रिंकी, सुनीता, नाव्या, संगीता, रानी, प्रीति, प्रियंका, रूबी आदि छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में कंप्यूटर रहने के बावजूद भी आधी आबादी तकनीकी शिक्षा से दूर रह जा रही है.
क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
कंप्यूटर की कक्षाएं नहीं चलने से छात्रों में काफी नाराजगी है. विभाग को इसके बारे में ससमय सूचना उपलब्ध करायी जाती रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से सुधार नहीं हो रहा है. जेनेरेटर इसमें सबसे बड़ी बाधा उभर कर सामने आयी है.
मदन शुक्ल, प्रभारी प्रधानाध्यापक,दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णुपुरा बाजार.
पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग की काउंसेलिंग दो से
पटना : पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग व पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक पाठयक्र म समूह में नामांकन के लिए काउंसेलिंग को लेकर कुछ अभ्यिर्थयों के नहीं पहुंच पाने के कारण दोबारा काउंसेलिंग की तिथि निकाली गयी है.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के अनुसार कुछ अभ्यर्थी प्रथम काउंसेलिंग के समय नहीं पहुंच पाये थे. इस कारण दोबारा काउंसेलिंग की तिथि निकाली गयी है. इन अभ्यिर्थयों में जेनरल केटेगरी के लिए दो सितंबर को काउंसेलिंग रखी गयी है.
वहीं एससी एसटी केटेगरी के अभ्यर्थियों को तीन सितंबर का समय दिया गया है. बीसी, इबीसी, आरसीजी केटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग चार सितंबर को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें