महाराजगंज : महाराजगंज-अफराद सड़क में बंगरा गांव के समीप दो ऑटो की टक्कर में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बिना नंबर का पीले रंग का ऑटो आकाशी मोड़ से महाराजगंज की तरफ आ रहा था,वहीं दूसरी ऑटो बीआर 28 इ 5147 महाराजगंज से अफराद की तरफ जा रहा था.
BREAKING NEWS
दो ऑटो की टक्कर में पांच घायल
महाराजगंज : महाराजगंज-अफराद सड़क में बंगरा गांव के समीप दो ऑटो की टक्कर में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बिना नंबर का पीले रंग का ऑटो आकाशी मोड़ से महाराजगंज की तरफ आ रहा था,वहीं दूसरी ऑटो बीआर 28 इ 5147 महाराजगंज से अफराद की तरफ जा रहा […]
घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से आकाशी मोड़ गरीब सेवा सदन में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा कर महाराजगंज पीएचसी रेफर कर दिया.
घायलों में पोखरा निवासी संतोष शुक्ला का पुत्र विनोद शुक्ला (18 वर्ष) एक वाहन का चालक, यात्री हसनपुरा थाना क्षेत्र के सुरहरी निवासी सरल राम का पुत्र रवींद्र राम (30 वर्ष), आकिल टोला निवासी उमाशंकर बिंद का पुत्र चंदन कुमार(28 वर्ष), आकिल टोला निवासी रामाशंकर बिंद का पुत्र प्रेमचंद बिंद (28 वर्ष), कसदेवरा निवासी जितेंद्र साह की पुत्री गुड्डी कुमार (सात वर्ष) शामिल हैं.दूसरा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement