21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय, लापरवाह अधिकारी होंगे दंडित

सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार भवन में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण विकास व विद्युतीकरण व अन्य विकास कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्व में लिये गये सभी निर्णयों में कार्रवाई का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्व सम्मति से हर तीन […]

सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार भवन में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण विकास व विद्युतीकरण व अन्य विकास कार्यो की समीक्षा की गयी.
बैठक में पूर्व में लिये गये सभी निर्णयों में कार्रवाई का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्व सम्मति से हर तीन माह में आवश्यक रूप से अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित करने का फैसला लिया गया.
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की निगरानी के लिए समिति के गठन का फैसला हुआ. बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के पदेन अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि विकास कार्यो में जान-बूझ कर विलंब किया जा रहा है. विशेष कर बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर लगाने में आना-कानी कर रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा करने के दौरान ग्रामीण सबसे अधिक बिजली की ही समस्या रख रहे हैं. साथ ही कहा कि अगर विभागीय अधिकारियों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कार्रवाई की जायेगी. समिति के सचिव सह प्रभारी जिलाधिकारी रवि कांत तिवारी ने कहा कि समिति में लिये गये निर्णयों का पालन होगा.
विकास कार्यो के लिए सभी को मिल-जुल कर काम करने की आवश्यकता है. इस दिशा में लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारी व कर्मचारी दंडित किये जायेंगे. वहीं विधायक विक्रम कुंवर ने कहा कि बिजली की समस्या पर विभाग का ध्यान नहीं गया तो मैं आंदोलन भी करूंगा.
समिति के सदस्य त्रिभुवन राम ने कहा कि बसंतपुर मुख्यालय के डाकघर से खोरीपाकड़ जाने वाली सड़क का निर्माण घटिया सामग्री से हो रहा है. साथ ही कहा कि सरेया श्रीकांत पंचायत में कृषि पदाधिकारी की मिली-भगत से एक ही परिवार के चार सदस्यों को फसल क्षति का मुआवजा मिला है. इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाये.
प्रमुख जनार्दन प्रसाद ने अंचल निरीक्षक नवीगंज के स्थानांतरण की मांग किया. मौके पर बिजली, पीएचइडी, आरइओ व अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. विधान पार्षद टुन जी पांडेय, जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, सुबुक तारा खातून, राज कुमार भारती, मंजु देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें