Advertisement
बस के 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 12 लोग हुए थे घायल
प्रभात फॉलोअप सीवान : इस महीने की 21 जुलाई को सराय ओपी थाना क्षेत्र के बाइपास स्थिति शूगर मिल के पास हुए बस हादसे की जांच का जिम्मा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने अब रूरल एसडीओ मो नुरूल होदा व रेवेन्यू ऑफिसर वीर छत्रशाल को सौंपा हैं. पहले जांच कनीय अभियंता से […]
प्रभात फॉलोअप
सीवान : इस महीने की 21 जुलाई को सराय ओपी थाना क्षेत्र के बाइपास स्थिति शूगर मिल के पास हुए बस हादसे की जांच का जिम्मा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने अब रूरल एसडीओ मो नुरूल होदा व रेवेन्यू ऑफिसर वीर छत्रशाल को सौंपा हैं.
पहले जांच कनीय अभियंता से कराने की बात कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने कही थी. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि टीम उन सभी बिंदुओं पर जांच करेगी, जिसके चलते हादसा हुआ था.
साथ ही उन पहलुओं पर भी विचार किया जायेगा, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. इधर, रूरल एसडीओ श्री होदा ने इस प्रकार की किसी जांच का जिम्मा सौंपने से इनकार किया है. एसडीओ श्री होदा ने बताया कि सोमवार तक इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. बताते चलें कि 21 जुलाई को सीवान से बोकारो जाने के क्रम में बस बाइपास शूगर मिल के पास 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गयी थी, जिसके बाद आग लगने से बस पूरी तरह जल गयी थी.
इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हादसे को जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया था तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण के कारण छोटे हुए सीमेंट के पोल को बदलने का निर्देश दिया था.
इसके आलोक में नये पोलों को गाड़ने का काम शुरू कर दिया गया था. हादसे बाद बिजली विभाग का कहना था कि सड़क निर्माण के कारण रोड की ऊंचाई अधिक होने से पोल पर लगे तार की दूरी जमीन से कम होने के कारण बस से तार टकरा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement